ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: ठाणे के एक अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में आग की घटना हुई है, जिसमें कई लोगों ने जान गंवाई है.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के ठाणे में मुंबरा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लगने से 4 मरीजों की मौत हो गई है. आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी. आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाने लगा, इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई. दमकल की गाड़ियां फिलहाल मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. ठाणे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग वॉर्ड से 20 से अधिक मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र अवध ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस और स्थानीय नगर निगम जल्द ही इसकी जानकारी देंगे."

तड़के तीन बजे अस्पताल में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आठ फायर टेंडर्स को काम पर लगाया गया था, जिसे सुबह आते बुझा लिया गया. मृतकों की पहचान यास्मीन जेड. सैय्यद (46), नवाब एम. शेख (47), हलिमा बी. सलमानी (70) और सोनवणे के रूप में हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×