ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः बागपत में BJP नेता के बेटे से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

परिवार का आरोप, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे पर बाहरवीं की छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. छेड़खानी से परेशान छात्रा ने बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे के डर से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. पीड़िता का कहना है कि बीजेपी नेता का बेटा उसके घर लव लेटर लिख कर फेंकता है. इस हरकत से छात्रा के साथ-साथ उसका पूरा परिवार परेशान है. थकहार कर छात्रा ने पढ़ाई छोड़ने का फैसला किया है.

बागपत के बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय खोखरके के बेटे अक्षय पर छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि बीजेपी नेता का बेटा उसे पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘घर से निकलना बंद किया, तो घर में पर्ची फेंकने लगा’

छात्रा का कहना है कि बीजेपी नेता का बेटा उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है. छात्रा के मुताबिक, डर की वजह से अब उसने घर से निकलना बंद कर दिया है. स्कूल न जाने की वजह से उसकी पढ़ाई भी बंद हो गई है.

छात्रा और उसके परिजनों का आरोप है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष का बेटा उनके घर में लव लेटर्स फेंक रहा है. परिजनों ने बताया कि जब से छात्रा ने घर से निकलना बंद किया है, तब से आरोपी उनके घर में भी पर्चियां फेंकने लगा. आरोपी की इस हरकत से पूरा परिवार मानसिक तौर पर परेशान है और डरा हुआ है.

छात्रा के परिजनों का आरोप है कि पुलिस भी इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है. उधर, पुलिस का कहना है कि छात्रा के परिवार की ओर से शिकायत मिली है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×