ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोरखपुर: काजल सिंह की हत्या का आरोपी विजय प्रजापति एनकाउंटर में मारा गया

विजय के पास से CBI और हरियाणा पुलिस की फर्जी ID बरामद की गई है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोरखपुर की 17 साल की लड़की काजल सिंह (Kajal Singh) की हत्या का आरोपी कुख्यात अपराधी विजय प्रजापति पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. विजय 1 लाख का इनामी बदमाश था. गगहा क्षेत्र के सोनबरसा में मुठभेड़ हुई, पुलिस से घिरता देख वो फायरिंग कर भाग रहा था, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की थी तो वो मारा गया.जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. वहीं विजय का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, मौके से एक मोटरसाइकिल और 2 पिस्टल भी बरामद किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विजय के पास से CBI और हरियाणा पुलिस की फर्जी ID बरामद की गई है. विजय पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करीब डेढ़ दर्जन केस दर्ज है. हत्या ,लूट ,फिरौती जैसे जघन्य अपराधों के केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया-
2 आईडी कार्ड मिले हैं, एक सीबीआई का फर्जी कार्ड बना हुआ है और एक हरियाणा पुलिस का आईडी कार्ड है, दोनों में नाम अलग-अलग हैं, लेकिन फोटो उसी बदमाश की है. ऊपर करीब एक दर्जन मामले हैं, देहरादून में भी कई केस दर्ज हैं, एक डॉक्टर से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी जो उसे मिला भी था, फिलहाल हम लोग देहरादून पुलिस से भी बात कर रहे हैं. गोरखपुर में विजय पर 10 मुकद्दमे दर्ज हैं. वो वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. 2018 में भी उसने गोरखपुर में 2 लूट की वारदात की थी, लूट की कोशिश के दौरान उसने गार्ड को गोली मार दी.
विजय के पास से CBI और हरियाणा पुलिस की फर्जी ID बरामद की गई है.

बता दें कि गोरखपुर के भलुआन में काजल की हत्या का आरोपी काजल सिंह की हत्या कर पुलिस फरार था. 20 अगस्त को पिता से हो रही मारपीट का काजल वीडियो बना रही थी, वीडियो बनाने से नाराज विजय ने उसे गोली मार दी थी. इलाज के दौरान छात्रा काजल सिंह की हुई थी मौत.

(इनपुट गौरव मिश्रा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×