ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में सालाना 27,000 रुपए से अधिक फीस नहीं ले सकते स्कूल

स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने वाले गुजरात सरकार के कानून को बरकरार रखा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के पैरेंट्स को राहत देते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने स्कूलों की फीस को नियंत्रित करने वाले राज्य सरकार के कानून को बरकरार रखा है. इस आदेश के बाद अब स्कूल सालाना 27,000 रुपये से ज्यादा नहीं वसूल पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘राज्य सरकार को कानून बनाने का पूरा अधिकार’

अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि राज्य की विधानसभा राज्य शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के लिए कानून बनाने में सक्षम है. साथ ही ऐसा करने का उसके पास पूरा अधिकार है. कोर्ट ने सीबीएसई और अल्पसंख्यक स्कूलों की इस दलील को खारिज कर दिया कि सरकार उनका नियमन नहीं कर सकती.

इस कानून के मुताबिक, प्राथमिक स्कूलों में 15,000 रुपये, माध्यमिक स्कूलों में 25,000 रुपये और उच्च माध्यमिक स्कूलों में अब 27,000 रुपये सालाना से ज्यादा फीस नहीं वसूली जा सकती है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अप्रैल में लागू हुआ कानून

राज्यपाल ओपी कोहली की सहमति मिलने के बाद इस साल अप्रैल से गुजरात सेल्फ फाइनांस स्कूल (फीस नियामक) अधिनियम लागू हुआ था. बीजेपी सरकार ने इस विधेयक को बजट सत्र के दौरान प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर नियंत्रण रखने के मकसद से पेश किया था. विधेयक पेश करने के पीछे राज्य सरकार का तर्क था कि स्पष्ट कानून नहीं होने की वजह से स्कूल छात्रों से ज्यादा शुल्क लेते हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से शुरू हो रहा है नर्सरी एडमिशन, पढ़ें- पूरी जानकारी

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×