ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chamba-होली मार्ग पर वैली ब्रिज टूटने से 2 भारी वाहन नाले में गिरे,एक की मौत

Himachal Pradesh:हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हिमाचल (Himachal) के चंबा-होली मार्ग पर चोली नाले पर बना बैली ब्रिज ध्वस्त हो गया है. इस दौरान बैली ब्रिज सहित इस पर से जा रहे दो भारी वाहन नाले में समा गए हैं. जबकि, पीछे से आ रहे अन्य वाहन पुल के आसपास हवा में लटक गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि, यहां दो वाहन एक साथ पुल से गुजारे जा रहे थे, जबकि एक समय में एक वाहन और वो भी 9 टन से कम क्षमता वाला गुजारने की इजाजत थी. हादसे के बाद फंसे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद यहां से निकलकर अपनी जान बचाई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कुछ अभी भी फंसे बताए जा रहे है. जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. एक अन्य के गाड़ी में फंसे होने की प्रारंभिक जानकारी मिली है.

हादसा देर शाम 7:00 बजे का बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से हाइड्रा मशीन मौके पर भेज कर वाहन में फंसे व्यक्ति को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. इधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग, 108 एंबुलेंस और भरमौर प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हुईं. एडीएम भरमौर नरेंद्र चौहान ने हादसे की पुष्टि की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×