ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर:पुलिस हिरासत में 19 वर्षीय आदिवासी युवक की मौत,मां बोली 8 हजार मांग रहे थे

Custodial Death: युवक को डकैती की योजना बनाने के आरोप में पकड़ा गया था. परिजन बोले- पुलिस की पिटाई से मरा.

Published
राज्य
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में आदिवासी युवक की मौत (Indore Police Custodial death) का मामला सामने आया है. डकैती की योजना बनाने के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय आदिवासी युवक अर्जुन सिंगारे को शुक्रवार, 2 सितंबर को हिरासत में लिया गया था ,लेकिन अगले ही दिन शनिवार, 3 सितंबर को उसकी मौत की खबर आई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की हिरासत में अर्जुन को बेरहमी मारा गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

मानपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर शुक्रवार को बताया था कि पुलिस ने 1 सितंबर की देर रात लेबर रोड पर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा, जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे. फरार आरोपी में से एक अर्जुन सिंगारे को शुक्रवार को पकड़ा गया. शनिवार की सुबह अर्जुन की मौत की खबर सामने आई.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मारपीट से अर्जुन की मौत हुई है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस अर्जुन को लेकर घर भी आई थी, तब परिजनों के साथ भी मारपीट की गई थी. अर्जुन की मौत की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में लोग मानपुर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. अर्जुन की अचानक मौत के बाद भारी पुलिस बल मानपुर थाने पर तैनात किया गया है.

मीडिया से बात करते हुए मृतक युवक की मां ने बताया कि मेरा बेटा अपराधी नहीं था इसलिए हमने उसको साथ ले जाकर पुलिस के सामने पेश किया था. उनका कहना है कि जब वो अगली बार अर्जुन से मिलने गई थी तो उसने कहा कि पुलिस वाले 8 हजार मांग रहे हैं, मुझे बहुत मार रहे हैं, ये मुझे जान से मार देंगे. मां का आरोप है कि जब वो फिर से थाने गयीं तो पुलिस वाले उसके बेटे को खंभे से बांध कर मार रहे थे.

 पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले में जांच की जा रही है. एसपी भगत सिंह बिर्दे के मुताबिक आरोपी अर्जुन को शनिवार की सुबह हथियार की रिकवरी के लिए पुलिस द्वारा ले जाया जा रहा था. एसपी का कहना है कि अर्जुन की रास्ते में तबीयत खराब होने पर मानपुर के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच अस्पताल भेजा गया है.

एसपी भगत सिंह बिर्दे ने बताया कि इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया है. उन्होंने कहा है कि जिला जज ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

(इनपुट- इजहार खान)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×