ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्क के लिए शख्स की जमकर पिटाई,इंदौर पुलिस बोली-वीडियो में आधा सच

वायरल वीडियो में दो पुलिसवाले भरी दोपहरी में बीच सड़क पर एक शख्स को मारते दिख रहे हैं.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मास्क के लिए शख्स की जमकर पिटाई,इंदौर पुलिस बोली-वीडियो में आधा सच #Indore

Posted by Quint Hindi on Wednesday, April 7, 2021
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

मध्य प्रदेश के इंदौर से दो पुलिसवालों का एक ऑटोचालक को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो पुलिसवाले बीच सड़क पर ऑटोचालक की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं. पुलिस पर आरोप है कि ऑटोचालक के मास्क स्लिप होने की वजह से पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की.

0

घटना 6 अप्रैल को इंदौर के फिरोजगांधी नगर की बताई जा रही है.

वायरल वीडियो में दो पुलिसवाले भरी दोपहरी में बीच सड़क पर एक शख्स को मारते दिख रहे हैं. उसके पास में ही खड़ा उसका बेटा पुलिसवालों से ऐसा नहीं करने की विनती करता है.

ऑटोचालक कृष्णकांत कुंजिर ने आरोप लगाया है कि वो अस्पताल में अपने पिता से मिलने जा रहे थे, जब पुलिस ने मास्क स्लिप होने के लिए उन्हें रोका. कुंजिर ने कहा कि पुलिस ने उन्हें थाने आने के लिए कहा. आटोचालक ने आगे आरोप लगाया, “मैंने उनसे कहा कि मैं बाद में रिपोर्ट कर दूंगा, लेकिन वो मुझे मारने लगे.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों पुलिस अफसर सस्पेंड

इंदौर एसपी, आशुतोष बागरी ने इस पूरे मामले पर बयान जारी कर बताया कि दोनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ऑटोचालक को थाने ला रही थी, जब उसने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की.

“जब मास्क नहीं पहनने के लिए दोनों पुलिसवालों ने उन्हें थाना लाने की कोशिश की, तो उसने उनसे मारपीट करने की कोशिश की. पुलिस की छवि खराब करने के लिए वीडियो से ये क्रॉप कर दिया गया है. पुलिसवालों ने जो किया वो गलत था, दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच जारी है.”
आशुतोष बागरी, इंदौर एसपी

एसपी ने कहा कि पुलिस की छवि खराब करने के लिए वायरल वीडियो में से ये हिस्सा क्रॉप कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें