ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में नाबालिग से रेप के आरोपी IPS को बनाया गया SP

आईपीएस के खिलाफ 3 जनवरी 2020 को नाबालिग लड़की से यौन शोषण का केस दर्ज किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम में 13 साल की बच्ची से यौन शोषण के आरोपी एक आईपीएस को एसपी बनाया गया है. बता दें कि पहले वो अफसर गुवाहाटी में तैनात था. अफसर की तैनाती 14 मई को हुई है. 31 मार्च को इस अफसर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई थी, जिसमें उसे पास्को एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया था.

आईपीएस के खिलाफ 3 जनवरी 2020 को नाबालिग लड़की से यौन शोषण का केस दर्ज किया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं कि जिसके साबित होता है कि IPS ने पास्को एक्ट के तहत आने वाली धारा 9 (A) IV) और धारा 9 (C) के तहत क्राइम किया है. इसके अलावा आईपीसी की सेक्शन 354 और 354 ए के तहत केस दर्ज हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के डीजीपी जनरल पुलिस भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि ये मामला अभी विचाराधीन है और कोर्ट अगर उसे दोषी मानता है तो उसकी कानून के तहत गिरफ्तारी होगी. लेकिन जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आता उसकी सेवाएं लेंगे. महंत ने ये भी बताया कि अफसर का ट्रांसफर ऑर्डर गृह विभाग की ओर से जारी हुआ हैं.

बता दें कि असम में बीजेपी दोबारा सत्ता में आई है, हेमंत बिस्वा सरमा असम के 15वें सीएम बने हैं, असम की 126 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी गठबंधन को 75 सीटें मिली थीं. गृहमंत्रालय हेमंत बिस्वा ने अपने पास की रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×