ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊः UP की राजधानी में हुई थी रेकी, स्टिंग पर योगी के कड़े तेवर

पढ़िए- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

आतंकियों ने लखनऊ के कई इलाकों में की थी रेकी

आतंकी संगठन ISIS के माड्यूल से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार सभी 10 लोगों की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अब जल्द कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. जांच में पता चला है कि कुछ लोगों ने लखनऊ में इसके लिए रेकी भी की थी. बताया जा रहा है कि मास्टर माइंड मुफ्ती मोहम्मद सुहैल चार महीने पहले लखनऊ आया था और उसने कुछ जगहों पर रेकी की थी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी 10 आरोपियों की 12 दिनों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली है. एनआईए ने 15 दिनों की कस्टडी रिमांड देने की मांग की थी. अप यूपी एटीएस इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टिंग पर योगी ने दिखाई सख्ती

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक निजी चैनल पर सचिवालय कर्मियों के खिलाफ दिखाए गए एक स्टिंग ऑपरेशन को गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी ने इन तीन कर्मचारियों को फौरन निलंबित करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मामला दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है. इस मामले में एसआईटी के गठन के भी निर्देश दिए गए हैं. एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के तीन निजी सचिवों को कथित तौर पर रिश्वत मांगते दिखाया गया था. स्टिंग में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के निजी सचिव का नाम भी है.

शाही ने बोला कांग्रेस पर हमला

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री और बीजेपी नेता सूर्य प्रताप शाही ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक धोखेबाज पार्टी है, उसने लोगों को भ्रमित कर कुछ राज्यों में बहुमत हासिल कर लिया, लेकिन वह 2019 के आम चुनाव में सफल नहीं हो सकती. शाही ने हाल में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों पर टिप्पणी करते हुए कहा, वहां बीजेपी को कांग्रेस से एक प्रतिशत ज्यादा वोट मिले. लेकिन कांग्रेस ने आधा दर्जन अधिक सीटें जीतकर सरकार बना ली. लेकिन अब मध्य प्रदेश के लोग पछता रहे हैं. शाही ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस स्वार्थ का गठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल ने की कमिश्नर सिस्टम लागू करने की सिफारिश

आईपीएस असोसिएशन की मांग का समर्थन करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने भी उत्तर प्रदेश के 20 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में कमिश्नर प्रणाली लागू करने की सिफारिश की है. रिजर्व पुलिस लाइन्स में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा , कानून व्यवस्था सुधरी है लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. अब बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित कई नेता और बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×