हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में कोयले की खदान धंसने से दो की मौत, कई लोगों के फंसे होने की सूचना

डीएसपी सिंदरी अभिषेक कुमार ने क्विंट हिंदी से बातचीत में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.

Published
राज्य
2 min read
झारखंड में कोयले की खदान धंसने से दो की मौत, कई लोगों के फंसे होने की सूचना
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले में कोयले की खदान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. न्यूज एजेन्सी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से घटना की जानकरी दी है. झारखंड CISF जवानों की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया है. यह हादसा धनबाद से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के भौरा कोलियरी इलाके में सुबह 10.30 बजे के करीब हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीटीआई के हवाले से एक चश्मदीद के मुताबिक, कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे. चश्मदीद ने बताया कि "अचानक खदान धंस गई. तत्काल "स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया".

कई और लोगों के दबे होने की आशंका 

क्विंट हिंदी से बात करते हुए डीएसपी सिंदरी अभिषेक कुमार ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी कितने लोग फंसे हैं इसकी संख्या का पता नहीं चल सका है.

मृतकों में दस साल का बच्चा भी शामिल 

इस हादसे में एक दस साल के बच्चे भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय मदन प्रसाद और 10 वर्षीय जितेंद्र यादव के रूप में हुई है. वहीं घायलों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं. मृतकों के परिजन भौरा इलाके के बीसीसीएल एरिया कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. वह बीसीसीएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि  भौरा में बीसीसीएल के ओपन कास्ट माइंस हैं. ऐसे में हमने बीसीसीएल प्रबंधन से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने फिलहाल एक डेड बॉडी रिकवर किया है और तीन लोगों के घायल होने की सूचना हमें मिली है. 

उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल जांच चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद यह देखा जाएगा कि किसकी लापरवाही से यह घटना घटी है. दोषियों के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय पत्रकार राजेंद्र बोरा के मुताबिक कुल तीन लोग मरे हैं और पांच घायल हुए हैं. मृतकों में एक महिला भी शामिल है, लेकिन उसके परिजन उसकी बॉडी लेकर फरार हो गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के सामने डेड बॉडी निकाली गई, घायलों को निकाला गया, लेकिन ना तो कोई एफआईआर दर्ज हुई और ना ही लाशों का पोर्स्टमार्टम हुआ. हमेशा से यही होता आया है.

इनपुटः आनंद दत्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×