ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड में तोड़ी गई महात्मा गांधी की मूर्ति, पुलिस जांच शुरू

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

झारखंड के हजारीबाग में महात्मा गांधी के स्टैचू को तोड़ दिया गया. इस स्टैचू को एक गोल गुंबद पर बनाया गया था, चारों तरफ से जालियां थीं, लेकिन अचानक सुबह स्टैचू गिरा हुआ मिला. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टैचू की जांच की और कहा कि अभी ये कहना मुश्किल है कि ऐसा किसने किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस का ये भी कहना है कि हो सकता है गांधी जी का स्टैचू खुद ही गिर गया हो. पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है. अभी ये कहा नहीं जा सकता है कि स्टैचू को तोड़ा गया, या फिर ये खुद ही अपने वजन के चलते गिर गया. इसकी जांच के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं पुलिस कुछ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×