झारखंड के हजारीबाग में महात्मा गांधी के स्टैचू को तोड़ दिया गया. इस स्टैचू को एक गोल गुंबद पर बनाया गया था, चारों तरफ से जालियां थीं, लेकिन अचानक सुबह स्टैचू गिरा हुआ मिला. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टैचू की जांच की और कहा कि अभी ये कहना मुश्किल है कि ऐसा किसने किया है.
पुलिस का ये भी कहना है कि हो सकता है गांधी जी का स्टैचू खुद ही गिर गया हो. पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है. अभी ये कहा नहीं जा सकता है कि स्टैचू को तोड़ा गया, या फिर ये खुद ही अपने वजन के चलते गिर गया. इसकी जांच के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. वहीं पुलिस कुछ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)