ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर: किसान की बेटी ने खाया जहर, मां का आरोप-थाने में पुलिस ने की बदसलूकी

आरोप है कि लड़की के पिता पर गांव के दबंगों ने तेजाब से हमला किया था

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक किसान की बेटी ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की है. लड़की की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ थाने में पुलिस इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की थी, जिससे परेशान होकर लड़की ने जहर पी लिया, फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

मामला कानपुर देहात के राजपुर थाने का है. यहां 14 साल की लड़की की मां ने बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी को इंस्पेक्टर पिछले तीन दिनों से थाने बुलवा रहा था. रविवार को उसने बेटी को अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की, जिससे परेशान होकर उसने जहर पी लिया.

क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के जैनपुर गांव के किसान अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते हैं. किसान पर गांव के दबंगों ने तेजाब से हमला किया था ,जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गये थे. पीड़ित ने थाने में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. किसान की पत्नी का आरोप है कि इंस्पेक्टर विनोद कुमार पिछले तीन दिनों से उसकी नाबालिग बेटी को फोन कर थाने बुलवाते थे. अपने कमरे में कई-कई घंटे से उसे बैठाकर रखते थे. वह जाने की कोशिश करती तो उसे धमकाते. पीड़िता की मां का आरोप है कि..

रविवार को इंस्पेक्टर ने फोनकर फिर बेटी को थाने बुलाया, इस बार मैं खुद बेटी के साथ गई. इंस्पेक्टर ने महिला पुलिसकर्मी के जरिए बेटी को कमरे के अंदर बुलवाया. इंस्पेक्टर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा.बेटी ने भागने का प्रयास किया तो उसने कमरा बंद कर लिया. वो किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर बाहर आई और पूरी घटना मुझे बताई.'
0

पीड़िता की मां ने बताया कि इंस्पेक्टर की करतूत से बेटी अंदर से टूट चुकी थी. सोमवार को जन्माष्टमी पर्व पर उसने 50 रुपये प्रसाद के लिए मांगे. मैंने उसे पैसे दे दिया. वह बाजार से कीटनाशक जहर लेकर आई और उसे पी लिया. अचानक उसकी तबीयत जब खराब होने लगी तो उसके जेब में कीटनाशक दवा की खाली शीशी मिली. बेटी की हालत देख उसे जिला अस्पताल लेकर गए.

तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने उसे हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, डॉक्टरों का कहना है कि 24 घंटे से बच्ची के बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं हुआ है. फिलहाल उसकी कंडीशन बहुत खराब है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात घनश्याम चौरसिया के मुताबिक-

एक फौजी जो दिल्ली में पोस्टेड है उसने एक प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी पत्नी की फेसबुक आईडी पर गलत मैसेज लिखे जा रहे है, जिसको वो लड़की चला रही थी, वो धमकी भी दे रही थी कि उसको नौकरी से निकलवा देगी, इसी कारण से उसे थाने बुलाया गया था. मोबाइल मांगने पर उसने घर में होने की बात कही थी.

कानपुर देहात एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया ने ये भी बताया कि उस लड़की से ये कहा गया कि फौजी के पत्नी को भी बुला लिया जाएगा तुम मोबाइल लेकर आना, इसके बाद लड़की ने जहर खा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब सवाल ये उठता है कि जब लड़की ने दूसरे की फेसबुक पर गलत टिप्पणी या आपत्तिजनक पोस्ट डाला थी तो पुलिस ने उसे तत्काल क्यों नही हटवा दिया. अगर मामला सिर्फ फेसबुक पोस्ट का था तो क्या पीड़ित लड़की की मां से झूठ बोल रही है, लड़की के शरीर पर निशान कैसे आये ये भी बड़ा सवाल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें