हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर किडनैपिंग-मर्डर: चौकी इंचार्ज के बाद अब SP और CO भी सस्पेंड

पुलिस की मौजूदगी में किडनैपर्स को दी गई थी 30 लाख की फिरौती

Updated
राज्य
2 min read
कानपुर किडनैपिंग-मर्डर: चौकी इंचार्ज के बाद अब SP और CO भी सस्पेंड
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महीने पहले किडनैप हुए युवक की हत्या हो गई है. पुलिस शव की तलाश में जुटी है. बता दें कि कानपुर में 23 जून को संजीत को अगवा किया गया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगा था. पुलिस की मौजूदगी में किडनैपर्स को 30 लाख की फिरौती दी गई थी, लेकिन पुलिस के शिकंजा कसने से पहले ही किडनैपर्स रकम लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजीत को 23 जून को किडनैप किया गया था. बर्रा थाना क्षेत्र में इस मामले में 26 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था. एक महीने की जांच और तलाशी के बावजूद पुलिस संजीत का पता नहीं लगा पाई.

पांच लोग हिरासत में, दो खास दोस्त

पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें से दो संजीत के खास दोस्त हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है. कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि उन्होंने कबूल किया है कि 26 या 27 जून को दोस्तों के साथ मिलकर संजीत की हत्या कर दी और शव को पांडू नदी में फेंक दिया गया था. पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर शव को बरामद करने में जुटी है. एसएसपी ने बताया कि मोटरसाइकल और फोन को बरामद करने की भी कोशिश जारी है.

परिवार ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

मृतक के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिवार का आरोप है कि वो लगातार पुलिस के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस केवल आश्वासन देती रही. संजीत की बहन ने एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता के ऊपर हीला-हवाली का आरोप लगाया था.

किडनैपर्स को दी थी फिरौती

29 जून को फिरौती का फोन आने के बाद संजीत के पिता ने पुलिस की मौजूदगी में किडनैपर्स को 30 लाख रुपये सौंपे थे. पुलिस सबकुछ जानकारी होने के बावजूद किडनैपर्स को पकड़ने में नाकाम रही थी. अब जो जानकारी सामने आ रही है, उससे मालूम चलता है कि फिरौती से पहले ही किडनैपर्स ने संजीत की हत्या कर दी थी.

एसपी को किया सस्पेंड

जनता नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड करने के बाद, एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता और गोविंद नगर सीओ मनोज गुप्ता को भी सस्पेंड किया गया है.

इस पूरे मामले में पुलिस की जांच प्रक्रिया और काम करने के तरीके पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, संजीत के करीबी दोस्तों ने इस घटना को अंजाम दिया है. तो फिरौती के वक्त पुलिस इन लोगों को क्यों नहीं पकड़ पाई?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×