ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेल्टर हाउस केस: UP बाल अधिकार संरक्षण आयोग का प्रियंका को नोटिस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 21 जून को एक पोस्ट लिखा था.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कानपुर बालिकागृह मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के फेसबुक पोस्ट पर उनको लेटर लिखकर 3
दिन में पोस्ट का खंडन करने के लिए कहा है. समय रहते खंडन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. बता दें कि कानपुर के राजकीय बाल संरक्षण गृह में 57 लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 21 जून को एक पोस्ट लिखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की रिपोर्ट को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा-

कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक हैरानी करने वाला तथ्य सामने आया। 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक को एड्स पॉजिटिव निकला. मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है. यूपी में भी देवरिया से ऐसा मामला सामने आ चुका है. ऐसे में पुनः इस तरह की घटना सामने आना दिखाता है कि जांचों के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं.
फेसबुक पर प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 21 जून को एक पोस्ट लिखा था.

ये रिपोर्ट्स कई न्यूज आउटलेट्स ने पब्लिश की थी. इसके बाद 25 जून को न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर जिला प्रशासन ने कानपुर के इस शेल्टर हाउस केस के बारे में कथित तौर पर झूठी सूचना प्रसारित करने को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी स्वरूप नगर पुलिस थाने में बुधवार को आईपीसी की संबंधित धाराओं 228-ए, 505 और 188 के तहत दर्ज की गई। इसके साथ ही पुलिस ने महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और किशोर न्याय अधिनियम भी लागू किया है. शिकायत में समाचार रिपोर्ट के स्क्रीन शॉट्स और क्लिपिंग भी शामिल हैं. जांच अधिकारी अमर सिंह ने कहा, हम झूठी सूचना फैलाने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए सबूत जुटा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×