ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: 0 से 9 साल की उम्र के 40000 बच्चे कोरोना संक्रमित

राज्य में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे कोविड महामारी से संक्रमित हुए

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बच्चों में कोरोना संक्रण के बढ़ते खतरे को लेकर कर्नाटक से परेशान करने वाली खबर सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में पिछले 2 महीनों में '0 से 9 वर्ष उम्र समूह' में करीब 40 हजार बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं.

अलग-अलग उम्र समूह के बच्चे कोरोना से संक्रमित

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के स्टेट वॉर रूम के आंकड़ों से पता चला कि, 18 मार्च से 18 मई तक के बीच 0-9 साल के 39846 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 10 से 19 वर्ष की उम्र वाले 1,05,044 बच्चे कोविड महामारी से संक्रमित हुए.

पिछले साल जब से देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है, तब से लेकर 18 मार्च तक कर्नाटक में 0 से 9 वर्ष के 27841 बच्चे और 10-19 वर्ष की आयु के 65,551 बच्चे कोविड से संक्रमित हुए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि महामारी से हुई बच्चों की मौत के आंकड़े कम है. पिछले साल से लेकर इस साल 18 मार्च तक कोविड संक्रमण से कुल 28 बच्चों की मौत हुई है जबकि इसके बाद से 18 मई तक 15 और बच्चों की जान चली गई है.

पिछले 2 महीनों में 10 से 19 वर्ष के 16 बच्चों की कोरोना से मौत हो गई. यह आंकड़ा 46 से बढ़कर अब 62 हो गया है.

अखबार की रिपोर्ट में बाल रोग विशेषज्ञ श्रीनिवास कासी के हवाले से बताया गया है कि जब भी परिवार का कोई सदस्य कोरोना से संक्रमित हो रहा है, तो 2 दिन के अंदर घर के बाकी सदस्य भी संक्रमित होते जा रहे हैं. चूंकि बच्चे परिवार के सदस्यों के संपर्क में रहते हैं इसलिए सबसे पहले वायरस से संक्रमित हो जाते हैं.

0

बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में कई बच्चों के वायरस से संक्रमित होने की खबरें सामने आई है. उत्तराखंड के कुछ जिलों में छोटे बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि महामारी के इस दौर में बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें