कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (Karnataka Minister KS Eshwarappa) ने घोषणा की है कि कि वह शुक्रवार, 15 अप्रैल को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे. ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या के मामले में नाम सामने आने के बाद से ही केएस ईश्वरप्पा पर इस्तीफे का दबाव बनना शुरू हो गया था.
हालांकि केएस ईश्वरप्पा ने कहा है कि "मैं पार्टी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था और इस्तीफा कांग्रेस के दबाव के कारण नहीं दे रहा. मैं 40 प्रतिशत कमीशन के आरोपों में शामिल नहीं हूं. मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा."
मामले कि जानकारी रखने वाले सूत्र ने क्विंट को बताया कि ईश्वरप्पा कल ही इस्तीफा देंगे क्योंकि वह इस समय शिवमोग्गा में हैं. उन्हें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई या गवर्नर आदि को व्यक्तिगत रूप से इस्तीफा सौंपने करने के लिए बेंगलुरु आना पड़ेगा.
मंत्री ईश्वरप्पा ने यह घोषणा विपक्ष के दबाव के बीच की है, जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है, जिसने उन्हें हटाने की मांग की है. मंगलवार को सोशल एंड डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध किया था जब सीएम बोम्मई का काफिला मंगलुरु से गुजरा था.
सीएम बोम्मई और दूसरों ने इस मुद्दे पर क्या कहा?
दूसरी तरफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री ऑफिस ने भी इस बात की पुष्टि की है.
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि के एस ईश्वरप्पा ने नैतिक आधार पर इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. वह शुक्रवार को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. बीजेपी नेतृत्व की ओर से उनका इस्तीफा मांगने का कोई दबाव नहीं था"कर्नाटक मुख्यमंत्री ऑफिस
मीडिया से बात करते हुए सीएम बोम्मई ने यह भी कहा कि उन्होंने ईश्वरप्पा से बात की थी, जिन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें विश्वास है कि वह जल्द ही सही साबित होंगे.
इस बीच, कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मांग की कि सरकार संतोष पाटिल के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे. उन्होंने आगे कहा कि जांच कर्नाटक हाई कोर्ट के मौजूदा जज की देखरेख में होनी चाहिए.
मालूम हो कि पुलिस ने मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. बुधवार को पुलिस ने ये जानकारी दी थी. FIR में मंत्री ईश्वरप्पा और उनके स्टाफ के दो सदस्यों को आरोपी बनाया गया है.
शिवमोग्गा में विरोध प्रदर्शन शुरू
केएस ईश्वरप्पा के समर्थकों ने अपने नेता के इस्तीफे की घोषणा के खिलाफ शिवमोग्गा में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के पोस्टर जलाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)