ADVERTISEMENT

कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती सिंह एनकाउंटर में ढेर

9 फरवरी को शराब माफिया मोती सिंह और उसके साथियों ने सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी

Updated
राज्य
2 min read
कासगंज सिपाही हत्याकांड: मुख्य आरोपी मोती सिंह एनकाउंटर में ढेर
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कासगंड सिपाही हत्याकांड में मुख्य आरोपी मोती सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. मोती शराब का अवैध धंधा करता था.

9 फरवरी को सिपाही देवेंद्र सिंह की हत्या और एक दरोगा को गंभीर तौर पर घायल करने की घटना में मोती सिंह मुख्य आरोपी था. उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.

ADVERTISEMENT

पिछले 11 दिनों से पुलिस कई टीमें बनाकर मोती और उसके भाईयों की तलाश कर रही थी. शनिवार को थाना सिढ़पुरा, करतला रोड काली नदी के पास पुलिस ने एनकाउंटर में मोती को घायल कर दिया था, जहां से उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मोती को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस टीम पर किया था हमला

कासगंज के एक सामाजिक कार्यकर्ता अमित तिवारी ने हमें सिपाही और दरोगा के साथ हुई उस दिन की घटना की जानकारी दी. कासगंज हत्याकांड पर उन्होंने हमें बताया, "थाना सिढ़पुरा से दोपहर तीन बजे के बाद दरोगा अशोक, सिपाही देवेंद्र के साथ आरोपी मोती सिंह की तलाश में नगला धीमर गांव गए. दरअसल वो कोर्ट से वांछित था जिसकी कुर्की के वारंट की तामील कराने दरोगा गांव में पहुंचे थे. पहले तो मोती सिंह के गैंग ने इन दोनों लोगों को पीटा, फिर बल्लम से मारा. जब मार रहे थे तो चिल्लाने की भी आवाज आ रही थी. ये आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को खबर की."

तिवारी आगे बताते हैं, "पुलिस अपने साथियों को जब बचाने आई तो ये आवाजें सुनकर डर गई और वापस चली गई. उसके बाद पुलिस दोबारा ज्यादा लोगों की टीम के साथ पहुंची. सर्च के दौरान पाया गया कि दरोगा के फेफड़े में बल्लम से वार किया गया था. जब उनके मुंह पर ऑक्सीजन लगाई गई तो वो उनकी छाती से बाहर निकल रही थी. सिपाही देवेंद्र गेहूं के खेत में मृत मिले. दोनों बिना वर्दी के मिले, दोनों के कपड़े मोटरसाइकल पर रखे थे."

पढ़ें ये भी: UP में बेखौफ शराब माफिया, कासगंज कांड की इनसाइड स्टोरी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×