लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि चिराग ने 11 नवंबर को कहा था कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने के लिए तैयार है.
चिराग ने साफ किया था कि LJP इस बार 'टोकन के रूप में दी जाने वाली सीटों को’ स्वीकार नहीं करेगी. चिराग ने बताया था कि उन्होंने BJP से गठबंधन के तहत 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन बीजेपी ने 10 नवंबर को इनमें से ज्यादातर पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए.
बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में होंगे.
चिराग ने 12 नवंबर को कहा ‘‘पार्टी की राज्य इकाई ने झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तय किया गया है कि लोक जनशक्ति पार्टी 50 सीटों पर अपने बूते चुनाव लड़ेगी.’’
बिहार में BJP की एक अन्य सहयोगी JDU ने भी झारखंड चुनाव में अकेले उतरने का ऐलान किया है. BJP को 11 नवंबर को उस समय गहरा झटका लगा जब झारखंड में उसके सहयोगी AJSU ने भगवा दल के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने का एकपक्षीय ऐलान कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)