ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: मोदी के सामने स्पेशल 25 की चुनौती,BJP विधायक ने किया सरेंडर

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कुशीनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग चुनावी अंदाज

सूबे के कुशीनगर में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज देखने को मिला. कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित करने आये सिंधिया भाषण देते हुए मंच से उतर गए और फिर माइक लेके दर्शकों के बीच पहुंच गए. और वहीं से सीधे जनता से रूबरू होते हुए बीजेपी पर सीधा हमला किया.

सिंधिया सोमवार को कुशीनगर के श्री गांधी किसान इंटर कालेज खड्डा में कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था बदहाल हो गई है प्रदेश में जंगल राज है. जनता अब बीजपी की हकीकत जान चुकी है. जिले में 19 मई को मतदान है. आप सभी वादे कर मुकरने वाली भाजपा को सबक जरूर सिखाएं. साथ ही सिंधिया ने लोगों से आरपीएन सिंह को भारी मतों से जिताने की भी अपील की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी विधायक ने किया कोर्ट में सरेंडर

हमीरपुर के बहुचर्चित सामूहिक हत्याकांड में बाहुबली विधायक अशोक सिंह चंदेल ने सोमवार दोपहर पुलिस को चकमा देकर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उनके साथ इस मामले में अन्य अभियुक्त रघुवीर सिंह, नसीम और भान सिंह ने भी समर्पण कर दिया. सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

शहर के सुभाष बाजार के पास करीब 22 वर्ष पहले हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में सदर विधायक समेत नौ हत्यारों को इलाहबाद उच्च न्यायालय द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. 22 वर्ष पूर्व मुख्यालय निवासी राजीव शुक्ला के भाइयों, भतीजे सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में विधायक अशोक सिंह चंदेल समेत 11 आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी. जिसमें दस आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था.

(सोर्स: आईएएनएस)

योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला,मुंहनोचवा की तरह होगा हाल

अपने गढ़ गोरखपुर में चुनावी रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस अंदाज में मुंहनोचवा को सबक सिखाया गया, उसी तरह का वोट कटवा का भी होगा। बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के समर्थन में सभा के दौरान योगी ने प्रियंका गांधी के बयान का हवाला देते हुए "कांग्रेस वोट काटने के लिए खड़ी हुई है. जिस तरह से यहां की जनता ने दो वर्ष पूर्व मुंह नोचवा का जवाब दिया था, वोट कटवा पार्टी का भी यही हश्र होने वाला है."

इस दौरान योगी ने समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब बबुआ को सरकारी बांग्ला खाली करने का आदेश हुआ तो वो अपने साथ सरकारी भवन में लगी टोंटी भी उखाड़ कर ले गए.

मुख्यमंत्री ने कहा, "बुआ और बबुआ ने हमेशा खुद के विकास के लिए काम किया है. उन्हें जनता के विकास से कोई मतलब नहीं. बुआ की जब सरकार बनी तो उन्होंने अपना महल बनवाया और बबुआ की सरकार बनी तो उन्होंने सरकारी पैसे से सरकारी मकान बनवा कर टोटी ही चोरी कर ली."
(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती: नमो-नमो करने वालों की छुट्टी

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन की साझा रैली में गाजीपुर में कहा कि आने वाले चुनाव में जनता नमो-नमो करने वालों की छुट्टी कर देगी. साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले विधान सभा चुनाव में भी बीजेपी को हराएगा.

'सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन' रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, "बीएसपी, एसपी और आरएलडी गठबंधन के बाद से बीजेपी की हालत खराब है. विरोधी कुछ भी बोले, हमारा गठबंधन मजबूत है और आगे तक चलेगा. यह गठबंधन केंद्र के साथ योगी सरकार को भी हटाएगा."

इस रैली को बीएसपी सुप्रीमो मायावती, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह ने संयुक्त रूप से संबोधित किया.

(सोर्स: आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी में मोदी के सामने स्पेशल 25 की चुनौती

वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पीएम मोदी के सामने इस बार कुल 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 के मुकाबले ये संख्या हालांकि कम है. पिछली बार उनके खिलाफ कुल 41 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार ये संख्या कम हो गयी है. ये 'स्पेशल 25' उम्मीदवार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के हैं.

आपको बता दें कि पीएम मोदी और बीजेपी सरकार से नाराज कई अन्य लोग भी चुनाव लड़ने के लिए इस सीट पर पहुंचे थे, मगर विभिन्न कारणों से वो अपना परचा दाखिल नहीं कर सके. साथ ही कुछ लोगों के पर्चे चुनाव आयोग ने ‘तकनीकी गड़बड़ी’ के कारण अयोग्य भी घोषित कर दिए.

इसके अलावा कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी से शालिनी यादव भी PM मोदी के सामने अपना दावा ठोकते दिख रहे हैं. इस सीट पर मतदान 19 मई को होना है.

(सोर्स: आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×