ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: कश्मीरी कैदी की जेल में मौत, SP नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रयागराज में कश्मीरी कैदी की जेल में मौत

उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में कश्मीर के एक राजनीतिक कैदी की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की 21 दिसंबर को जेल में मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के सदस्य गुलाम मोहम्मद भट पर जुलाई में जन सुरक्षा कानून (PSA) अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था .

“उन्हें शुक्रवार शाम बताया गया कि भट की तबीयत ठीक नहीं है. शनिवार सुबह, मुझे यूपी भेजा गया. शाम को मेरे नैनी जेल पहुंचने पर मुझे बताया गया कि मेरे पिता की मौत हो गई”
हनीफ मोहम्मद, भट के बेटे 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांदा में SP नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के बांदा में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करने पर रविवार, 22 दिसंबर को एसपी के राज्यसभा सांसद समेत 31 नेताओं को नामजद कर 181 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

धारा-144 का उल्लंघन कर 19 दिसंबर (गुरुवार) को CAAऔर NRC के खिलाफ बिना अनुमति कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन और जनसभा करने के आरोप में एसपी के राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व विधायक विश्वम्भर सिंह यादव और नगर पालिका बांदा के अध्यक्ष मोहन साहू सहित 31 नामजद नेताओं एवं 150 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है.”
दिनेश सिंह, SHO बांदा शहर कोतवाली 

उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी जांच चल रही है, और किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

AAP विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR

नागरिकता कानून को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए, AAP नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गयी है. अमानतुल्लाह के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर लोगों को भड़काने का काम किया है. आरोप है कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाते हैं. बता दें कि अमानतुल्लाह खान वर्तमान में ओखला से विधायक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ हिंसा में PFI के दो लोग गिरफ्तार

नागरिकता कानून को लेकर प्रदेश में हुए हिंसा को लेकर लखनऊ पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

SSP कलानिधि नैथानी ने बताया कि वसीम नें PFI के दो और लोग नदीम और अशफाक के साथ मिलकर 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप सर्वाइवर ने मां-बाप के साथ SSP ऑफिस के बाहर खाया जहर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के बाहर एक नाबालिग दुष्कर्म सर्वाइवर और उसके माता-पिता ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस की लापरवाही ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×