ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:मुरादाबाद में भागवत, PAC फिजिकल टेस्ट के दौरान युवती की मौत

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लखनऊ में लगे हिंदू आर्मी के पोस्टर

एक हिंदू संगठन 'हिंदू आर्मी' ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में में पोस्टर लगाए हैं. इसमें हिंदुओं से 'जागो हिंदू जागो' कहा गया है. पोस्टर में लिखा है, "जागो हिंदू जागो..कैसे कहें कि देश आजाद है." इन पोस्टरों में हिंदू आर्मी के संस्थापक मनीष विधायक की तस्वीर लगी है.

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें 
मनीष विधायक 
(फोटो: ट्विटर )

मनीष विधायक ने दावा किया है कि वह बीजेपी के प्रमुख अमित शाह और उनकी नीतियों से प्रेरित है. वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मनीष विधायक का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है.

“मैंने पोस्टर लगवा कर कुछ भी गलत नहीं किया है. हम हिंदुत्व के लिए कार्य करते हैं. मैंने एक महीने पहले संगठन बनाया और मैं किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हूं. “
मनीष विधायक

मनीष विधायक का वास्तविक नाम मनीष यादव है और इससे पहले वो समाजवादी पार्टी के साथ थे. उन्होंने कहा, "मैंने हिंदुत्व के लिए समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया और खुद की पार्टी बनाई. "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघ की बैठकों के लिए मुरादाबाद पहुंचे भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे हैं. सरसंघचालक मोहन भागवत बुधवार शाम मुरादाबाद पहुंचे और अगले चार दिनों के अपने कार्यक्रम के अनुसार, वे क्षेत्र में आरएसएस के पदाधिकारी के साथ बैठकें करेंगे. इस दौरान मेरठ, बृज और उत्तराखंड क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भी बैठकों में भाग लेंगे.

“सरसंघचालक बनने के बाद मोहन भागवत का यह मुरादाबाद का पहला दौरा है. “
पवन जैन, मुरादाबाद के संघ प्रवक्ता

सूत्रों के अनुसार, सभी राज्यों में संघ के कामकाज की समीक्षा के लिए आयोजित की जा रही ये नियमित बैठकें हैं.

0

PAC के फिजिकल टेस्ट के दौरान युवती की मौत

बरेली के नकटिया में पीएसी की प्रवेश परीक्षा के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान बुधवार को एक 20 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई. लड़की 2,400 मीटर की दौड़ पूरी करते ही गिरकर बेहोश हो गई. इसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई.

युवती की पहचान बागपत जिला में फजलपुर गांव निवासी एक किसान की बेटी अंशिका सिंह के रूप में हुई.

पीईटी में महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है, वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

पीएसी कमांडेंट विकास कुमार वैध्य ने कहा कि अंशिका ने पीईटी उत्तीर्ण कर ली थी, लेकिन दौड़ पूरी करते ही वह गिर गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई, बहन के शव भूसे के ढेर में मिले

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेंडी गांव के मजरे बजरंग पुरवा में गुरुवार दोपहर को गायब हुए भाई और बहन के शव शाम को उनके ही घर के अंदर भूसे के ढेर में पाए गए.

एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेंडी गांव के मजरे बजरंग पुरवा में श्रीकृष्ण यादव का डेढ़ साल का बेटा आदर्श और बेटी सृष्टि (तीन साल) गुरुवार दोपहर घर के आंगन में खेलते-खेलते अचानक गायब हो गए थे. पहले परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी. लेकिन, जब पुलिस की मौजूदगी में अपने ही घर के अंदर भूसे के ढेर में ढूंढा तो दोनों बच्चों के शव वहां पाए गए. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों बच्चे खेल-खेल में भूसे के ढेर में घुस गए, जहां दम घुटने से उनकी मौत हुई होगी.

एएसपी ने बताया कि दोनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में सुरक्षित कर लिए गए हैं. शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा.
मासूमों के पिता श्रीकृष्ण यादव ने आशंका जताई कि किसी ने गला घोंटकर हत्या के बाद दोनों शवों को भूसे के ढेर में छिपाया होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें