नोएडा अथॉरिटी के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह को CBI ने किया गिरफ्तार
CBI ने नोएडा के पूर्व मुख्य इंजीनियर यादव सिंह को दो साल पुराने भ्रष्टचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. सिंह पर आरोप है कि उन्होंने 116.39 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अपने कार्यकाल के दौरान निजी कंपनियों को दिया और बदले में नियमित रूप से उनसे रिश्वत ली. उन पर आपराधिक षडयंत्र रचने और आधिकारिक पद का गलत इस्तेमाल करने समेत नियमित रूप से रिश्वत लेने का मामला दर्ज हुआ है.
योगी ने किया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, 11 फरवरी को वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने कशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का निरीक्षण किया.
सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बन रहे इस कॉरिडोर का बजट 600 करोड़ रुपये है. काशी विश्वनाथ मंदिर से अहिल्याबाई घाट तक इस कॉरिडोर का विस्तार होगा.
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है . बाबा विश्वनाथ मंदिर और गंगा को जोड़ने के लिए कॉरिडोर के लिए वाराणसी में 250 से ज्यादा मकान और मंदिर तोड़े गए हैं.
गाजीपुर : बदमाशों ने दो भाइयों को गोली मारी, 1 की मौत
गाजीपुर जिले के सिरगिथा गांव में बदमाशों ने गोली मारकर एक शख्स की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, शादियाबाद के रहनेवाले विजय राम रविवार को देर रात अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से भाई प्रद्युम्न के साथ घर जा रहे थे. जब वह सिरगिथा गांव से गुजरे रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दोनों भाइयों पर गोली चला दी. इससे विजय राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. प्रद्युम्न को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने अस्पताल में प्रद्युम्न से मामले के बारे में पूछताछ की. डॉक्टरों ने प्रद्युम्न की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी के अस्पताल भेज दिया.
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में संत गिरफ्तार
नाबालिग से रेप की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 14 साल की नाबालिग से रेप के आरोप में इलाहबाद के झूसी इलाके से पुलिस ने एक संत को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान संजीव कुमार राय उर्फ संजीव महाराज के रूप में हुई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजीव महाराज ने 5 फरवरी को माघ मेला मैदान में अपने शिविर में कथित तौर पर लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. झूसी पुलिस थाने के SHO बृजेश सिंह ने कहा कि आरोपी बलिया जिले के गडवार का रहने वाला है.
‘आरोपी ने माघ मेला मैदान में अपने संगठन परमार्थ उत्थान और अनुसंधान संस्थान के तहत एक शिविर लगाया था. 5 फरवरी को आरोपी ने उस नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया, जो उसके शिविर में फूल पहुंचाती थी.’बृजेश सिंह, SHO
लड़की की मां मेला मैदान में एक दुकान लगाकर फूल बेचती है. पीड़िता अपनी दुकान के आसपास कल्पवासियों के शिविरों में फूल पहुंचाती थी.
5 फरवरी को, जब लड़की राय के शिविर में गई, तो उसने कथित तौर पर उसे अंदर आने के लिए मना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने लड़की को यह कहकर अंदर बुलाया कि वह उसे ‘प्रसाद’ देना चाहता है.
नाबालिग किसी तरह वहां से बच निकलने में कामयाब रही और फिर अपनी मां को उसने दुष्कर्म के बारे में बताया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस टीम ने रविवार को झूसी में लोटस तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां की शिकायत पर छह फरवरी को आईपीसी और पोक्सो एक्ट के तहत झूसी पुलिस थाने में एक FIR दर्ज की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)