ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: गांवों को मिलेगी ज्‍यादा बिजली, अगली बार मेरी सरकार:अखिलेश

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

त्योहारों के दौरान गांवों में भी हर वक्‍त मिलेगी बिजली

सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों के लिए त्योहारों के मौसम में एक खुशखबरी आई है. त्योहारों के लिए यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं. कॉरपोरेशन ने एक शेड्यूल जारी किया है. इसके तहत दुर्गापूजा, दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में पर्याप्त बिजली पहुंचाई जाएगी.

'हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बिना बिजली कटे बिजली की आपूर्ति के लिए लगभग 19 से 20 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत होगी. यदि मौसम थोड़ा ठंडा रहा तो डिमांड कम होगी. हालांकि तैयारी 20 हजार मेगावाट आपूर्ति के लिए की गई है. प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं. अगर कहीं भी ब्रेकडाउन हो तो उसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए भी कहा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झांसी के सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

झांसी जिले में रविवार शाम हुए एक सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए हैं. जिले के सीनियर एसपी डॉ. ओ.पी. सिंह ने बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के खरौरा से कुछ लोग एक टैक्सी में सवार होकर गुरसरांय की ओर आ रहे थे. गुरसरांय से पहले टैक्सी और डीसीएम वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में टैक्सी सवार 3 महिलाओं, 1 बच्चा और 2 पुरुषों की मौत हो गई है. जबकि 5 अन्य लोग घायल हैं, जिनमें 3 की हालत नाजुक है.’’

उन्होंने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख जताया है और मृतकों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है,

0

सत्ता में 2022 में होगी वापसी : अखिलेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी पार्टी 2022 में राज्य में सरकार बनाएगी.

“समाजवादी पार्टी का परिवार बढ़ा है और हम जरूर 2022 में राज्य में सरकार बनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादों के खेल को लोग समझ गए हैं. बीजेपी जनता को बेवकूफ बना रही है, लेकिन वादे पूरे नहीं कर रही है. हर जगह अराजकता देखने को मिलती है. अर्थव्यवस्था गिर रही है और युवा बेरोजगार हैं.”
अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा कि दूसरी पार्टी के बाकी नेताओं ने भी समाजवादी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान की मौत पर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. इस बार प्रियंका ने बदायूं जिले के सहसवान तहसील की हवालात में किसान की मौत को लेकर निशाने पर लिया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया:

‘‘उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है. बदायूं के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है. उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए.’’

बीते हफ्ते सहसवान तहसील परिसर की हवालात में बंद किसान ब्रजपाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. तहसील प्रशासन उसे जिला अस्पताल ले गई लेकिन वहां पहुंचने से पहले ब्रजपाल की मौत हो गई. बता दें कि मृतक किसान बिजली चोरी का शुल्क जमा न करने के कारण सहसवान तहसील में 11 दिनों से बंद था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें