ADVERTISEMENTREMOVE AD

Q लखनऊ: योगी का MSME पर जोर, दलित छात्रों से भेदभाव पर मायावती खफा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

CM योगी बोले 5 ट्रिलियन इकनॉमी बनाने में MSME करेगा मदद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचाने की है और इसमें सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी. ऐसे में इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश अहम भूमिका निभा सकता है.

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मानव संसाधन होने के नाते उत्तर प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था एक दूसरे की पूरक हैं. राज्य सरकार एमएसएमई सेक्टर को हर संभव प्रोत्साहन देगी. एमएसएमई सेक्टर उत्तर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का इंजन साबित हो सकता है.

एमएसएमई सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि एमएसएमई की कई खूबियां हैं. इस क्षेत्र में कम से कम पूंजी में लोकल स्तर पर रोजगार का सृजन होता है. सरकार का भार कम होने और कम निवेश के नाते इनको कर्ज देने वाले बैंकों का जोखिम भी कम होता है. यूपी में इसकी समृद्ध परंपरा रही है लेकिन प्रोत्साहन न मिलने और बाजार के अनुसार बदलाव न होने से यह परंपरा दम तोड़ने लगी. एमएसएमई सेक्टर अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है. कृषि क्षेत्र के बाद सबसे ज्यादा लोग इसी सेक्टर में रोजगार पाते हैं.

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना एमएसएमई सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकती है, क्योंकि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में कोई न कोई विशिष्ट उत्पाद अवश्य मौजूद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूल में दलित छात्रों को अलग बिठाकर खिलाने से मायावती खफा

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बलिया जिले में दलित स्कूली छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर को अति निन्दनीय करार दिया है. इस भेदभाव के चलते मायावती ने सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है.

मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘यूपी के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की खबर अति-दुःखद और अति-निन्दनीय. बीएसपी की मांग है कि ऐसे घिनौने जातिवादी भेदभाव के दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि दूसरों को इससे सबक मिले और ऐसा फिर न हो.’’

बता दें कि बलिया के रामपुर के एक प्राइमरी स्कूल में कुछ दलित बच्चों को अलग थाली में खाना देने की खबरों के बाद मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. हालांकि इस मामले में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने आरोप को निराधार करार देते हुए मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं.

भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी का त्रिदंश शिकार यूपी: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि उत्तर प्रदेश इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के त्रिदंश का शिकार है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "यूपी इस समय भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी के त्रिदंश का शिकार है. आजादी के बाद अर्थव्यवस्था के इस सबसे बुरे दौर में जब लोगों के हाथों में पैसा नहीं है, काम-कारोबार अपने सबसे निचले स्तर पर है, ऐसे में भ्रष्टाचार और अपराध को बीजेपी का संरक्षण एक बड़े जनाक्रोश को जन्म दे रहा है.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान पर डकैती का मामला दर्ज

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान पर स्कूल के पास जमीन कब्जा करने के लिए पुलिस ने उनके खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर लिया. एफआईआर में समाजवादी पार्टी नेता का नाम पूर्व सर्कल ऑफिसर अलाय हसन, फशात शानू, वीरेंद्र गोयल और कॉन्स्टेबल धर्मेद्र के साथ डकैती, साजिश और जालसाजी के आरोप में नामजद किया गया है.

रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक, शिकायतकर्ता नन्हे ने आरोप लगाया है कि आजम खान और बाकी लोगों ने उसकी जमीन छीन ली और उसके घर को तोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘‘वे इतने पर ही नहीं रुके, आरोपियों ने उसके निजी सामान, गहने और उसके मवेशी को भी छीन लिया.’’ इसी मामले में नन्हे ने 15 अक्टूबर 2016 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसकी जमीन को बलपूर्वक रामपुर पब्लिक स्कूल के लिए ले लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए-नए बने मंत्री के बिगड़े बोल, मायावती की तुलना बिजली के नंगे तार से

नवनियुक्त मंत्री गिरिराज सिंह धर्मेश ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती की तुलना बिजली के नंगे तार से की है, जिसे छूने वाला मर जाता है या नष्ट हो जाता है. उन्होंने मायावती को बेईमान बताया जो ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के बाद दूसरों को धोखा दे देती हैं.

समाज कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्यमंत्री और आगरा कैंट सीट से विधायक धर्मेश ने कहा, ‘‘मायावती विश्वास योग्य नहीं हैं और उन्होंने सबको धोखा दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी का इस्तेमाल कर अपनी पार्टी को 10 सीटों पर पहुंचाकर उसे (समाजवादी पार्टी को) धोखा दे दिया.’’

धर्मेश ने ये भी कहा कि बीएसपी के संस्थापक कांशीराम का निधन रहस्यमई परिस्थितियों में हुआ और वे जल्दी ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×