ADVERTISEMENTREMOVE AD

Guna Encounter पर उठे सवाल,मृतक की पत्नी ने पूछा-क्या पुलिस ने शिकार करते देखा?

गुना मामले में पुलिस का एक्शन, अब तक दो एनकाउंटर, दो गिरफ्तार, 4 फरार

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद आरोपियों के एनकाउंटर (Guna Encounter) पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शहजाद की पत्नी ने कहा कि "मेरे पति शिकार में शामिल नहीं थे. वह 13 मई की रात को घर पर थे, परिवार में एक शादी थी, हम नाच-गा रहे थे. क्या पुलिस ने मेरे पति को अवैध शिकार करते देखा?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है 13-14 मई की रात को पुलिस को आरोन वन क्षेत्र में काले हिरण (Blackbuck) के शिकार की सूचना मिली थी. जिसपर कार्रवाई करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर शिकारियों ने फायरिंग कर दी थी. इस गोलीबारी में एक SI समेत 3 पुलिसकर्मी मारे गए थे. वहीं एक शिकारी की भी मौत हुई थी. जिसकी बाद में पहचान नौशाद खान के रूप में हुई थी.

एनकाउंटर में 2 आरोपी ढेर

इस घटना के बाद पुलिस ने पहले आरोपी नौशाद खान और फिर उसके बाद उसके भाई और मुख्य आरोपी शहजाद खान को एनकाउंटर में मार गिराया. वहीं पुलिस ने जिया खान और सोनू को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक पुलिस हिरासत से भागने के दौरान इनके पैर में गोली लगी है. मामले में गुना जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे का हवाला देते हुए आरोपियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है.

मृतक की पत्नी ने उठाए सवाल

एनकाउंटर में मारे गए शहजाद की पत्नी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि,

“हर कोई कह रहा था कि पुलिस यहां गिरफ्तार करने आई है. हमें नहीं पता कि काले हिरण का किसने शिकार किया. मेरे पति घर पर थे. गिरफ्तारी के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी. वे यह नहीं देख रहे थे कि कौन दोषी है और कौन नहीं, और इसलिए मेरा पति भाग निकला.”
शबाना बानो, शहजाद की पत्नी

जानकारी के मुताबिक जब पुलिस शहजाद को पकड़ने के लिए बिधोरिया गांव पहुंची तो शहजाद ने भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में उसे मार गिराया गया.

वहीं शनिवार 14 मई को पुलिस की ओर से कहा गया कि, “पुलिस की टीमें घटना के अन्य आरोपियों का पीछा कर रही थीं. इस दौरान पुलिस को राघोगढ़ के पास पहाड़ी के पीछे आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो एक आरोपी ने गोली चला दी. जो सिपाही धीरेंद्र गुर्जर को लगी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश (शहजाद) मारा गया.

दहशत में आरोपियों का परिवार

पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए नौशाद के सबसे बड़े भाई सहराज और उनके पिता निसार खान को भी हिरासत में लिया है.

“मेरे पति सहराज खान और मेरे ससुर निसार खान दोनों पुलिस स्टेशन में हैं. वे नहीं लौटे हैं. उन्हें पुलिस 14 मई को ले गई और रात में उनके द्वारा छोड़ दिया था. हालांकि, 5-10 मिनट ही हुए थे जब उन्हें पुलिस ने फिर से उठा लिया. तब से हमें उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम बहुत चिंतित हैं."
फहमीदा, सहराज खान की पत्नी

वहीं जब इस मामले में द क्विंट ने राघोगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी अवंत शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा, “मुझे उनके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”

शर्मा ने आगे कहा कि आरोन थाना प्रभारी इस बारे में बात सकते हैं क्योंकि काला हिरण शिकार और तीन पुलिस अधिकारियों की मौत का मामला आरोन थाने में दर्ज किया गया था.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

अवैध शिकार मामले में गुना जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा का हवाला देते हुए आरोपियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है. वहीं आरोपियों के परिजनों का कहना है कि उनके घरों को गलत तरीके से तोड़ा गया है. इसके साथ उन्होंने कार्रवाई के दौरान पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×