ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश: 21 जून को रिकॉर्ड टीके लगाने वाले राज्य में वैक्सीन के लिए मारपीट

मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में वैक्सीन के लिए लंबी कतारें, आपस में भिड़ रहे लोग

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

21 जून को जब केंद्र ने वैक्सीनेशन (Vaccination) की कमान फिर से अपने हाथों में ली थी तो मध्य प्रदेश ऐसा राज्य बना जहां पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुआ. हालांकि इसे लेकर बाद में कई बातें सामने आईं थीं. वहीं अब रिकॉर्ड वैक्सीनेशन करने वाले इस राज्य में वैक्सीन पाने को लेकर मारपीट हो रही है. कई जगहों पर वैक्सीन को लेकर मारामारी है, घंटों से कतारों में लगे लोग अपनी बारी के इंतजार में एक दूसरे से ही भिड़ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीनेशन को लेकर लंबी कतारें,बदहाल व्यवस्था

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के वैक्सीनेशन सेंटर पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कम डोज और ज्यादा लोगों के आने से व्यवस्थाएं भी चरमरा रही हैं. जिसके चलते लाइन तोड़कर वैक्सीन लगवाने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद विवाद बढ़ा तो मारपीट भी होने लगी. जिसके बाद इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. राजगढ़ जिले में वैक्सीनेशन सेंटरों पर भीड़ की तस्वीरें पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं. इसके पहले भी 19 जुलाई को वैक्सीनेशन सेंटर पर आधा किलोमीटर तक लोगों की लंबी कतारों का नजारा दिखाई दे रहा था. अधिकारी बदहाल व्यवस्था पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

0
दरअसल जिले के नरसिंहगढ़ में वैक्सीन लगाने के लिए एक बार फिर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यहां बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में बने वैक्सीन सेंटर पर दो हजार डोज आए थे, लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए इस सेंटर पर करीब 4 हजार लोग महिला व पुरुष सुबह 6 बजे से ही लाइन में लग गए. देखते ही देखते लोगों की कतारें लंबी होती चली गईं. जिसके बाद अव्यवस्था का माहौल बन गया.

जब एक दूसरे से भिड़ गईं महिलाएं

मध्य प्रदेश के कसरावद तहसील के ग्राम खलबुजुर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर का नजारा तो कुछ और ही था. यहां वैक्सीन लगवाने के लिए जबरदस्त मारामारी मची. एक दूसरे के आगे निकलने की होड़ में महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर आपस में भिड़ गईं. किसी ने चोटी पकड़ी, किसी ने सिर पकड़ा, किसी ने हाथ पकड़ा और खींच दिया. कई महिलाएं आपस में ही मारामारी करने लगीं. जबरदस्त हंगामा हुआ.

इस वैक्सीनेशन सेंटर पर ग्राम पंचायत और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. नतीजतन जिसे जहां जगह मिली वैक्सीनेशन के लिए घुसने लगा, दस से ग्यारह बजे के बीच में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ लग गई और बवाल मच गया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

उदयपुरिया गांव में भारी भीड़

ऐसा ही आलम उदपुरिया गांव का भी है. जहां के वैक्सीन सेंटर पर भी लोगों की भारी भीड़ जमा है. इस सेंटर पर वैक्सीन के 500 डोज आए थे, लेकिन कम पड़ गए. वैक्सीन कम होने से लोग लाइन को तोड़कर आगे बढ़ने लगे, जिससे विवाद हो गया और लोगो में मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच हल्की बारिश भी हुई तब भी लोग लाइन से नहीं हटे और कुछ लोग छाता लेकर खड़े रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूरे जिले में 151 सेंटर, 36 हजार वैक्सीनेशन का था टारगेट

राजगढ़ जिले में प्रशासन द्वारा 36 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके लिए प्रशासन ने जिलेभर में 151 सेंटर बनाए थे. नरसिंहगढ़ क्षेत्र में सुबह 6 बजे से ही वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों की लंबी लाइनें लग गईं. वैक्सीनेशन सेंटरों पर निर्धारित लक्ष्य से दोगुना लोग पहुंच गए. जिसके चलते नरसिंहगढ़ के बालक छात्रावास व ग्राम पंचायत उदयपुरिया सेंटर से कोरोना की तीसरी लहर को न्योता देने वाली तस्वीरें सामने आईं. वैक्सीनेशन के लिए यहां लोग एक-दूसरे को धकियाते और मारपीट करते नजर आए. भीड़ इतनी बढ़ी कि पुलिस को व्यवस्था संभालना पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×