मध्यप्रदेश( Madhya Pradesh) के भिंड जिले के निजी स्कूल में छात्र की बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है और आरोप खुद एक टीचर पर लगा है. भिंड जिले में पावई थाना में एक निजी स्कूल के छात्र के साथ पहुंच कर परिजन ने बच्चे से मारपीट की FIR दर्ज कराई है. जिसमें आरोपी स्कूल के एक शिक्षक को बनाया गया है.
दूसरे बच्चों की शिकायत करने जा रहा था छात्र
FIR कॉपी के अनुसार 14 वर्षीय नाबालिग इलाके के पिथनपुरा चौराहे पर बने निजी स्कूल में पढ़ता है. पीड़ित के अनुसार छठे पीरियड के दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले दो बच्चे कथित तौर पर स्कूल की एक शिक्षिका और छात्रा को लेकर गलत बातें कर रहे थे. उनकी शिकायत करने की मंशा से पीड़ित छात्र ने सभी बातें एक पर्ची में लिख ली. इस पर्ची को दिखाते हुए उसने दोनों छात्रों से कहा कि मैं शिकायत करने जा रहा हूं. इस पर छात्रों ने स्कूल के शिक्षक राजवीर, जिनपर छात्र से मारपीट का आरोप है, को पीड़ित छात्र की जेब से वह पर्ची निकाल कर दे दी.
बच्चे के पूरे शरीर पर बेरहमी के निशान
छात्र के मुताबिक, " सर ने मेरी बिना बात सुने डंडों से बेरहमी से मेरे साथ मारपीट कर दी, जिससे मेरे पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे निशान और चोटें आयीं." जब वह स्कूल से घर पहुंचा तो पूरी आप बीती परिजन को बताई. जिसके बाद पीड़ित की मां रेखा नरवरिया उसे लेकर पावई थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
मामला दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी बाकी
इस मामले को लेकर पावई थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. अभी पुलिस पूरे मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है. वहीं आरोपी की गिरफ़्तारी के संबंध में पूछे सवाल पर उन्होंने बताया कि अब तक आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)