ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: पुणे के सैनेटाइजर फैक्ट्री में आग, 17 लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद पुरुष कामगार भागने में सफल रहे,

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित सैनेटाइजर बनाने वाली एक फैक्ट्री में सोमवार दोपहर को भयानक आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर 17 लोग मारे गए. मरने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घटना सोमवार दोपहर 3.30 बजे के करीब पिरानगट गांव के पास स्थित एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक निजी फैक्ट्री में घटी. आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में काम करने वालों को बचने का मौका तक नहीं मिला और वहां काम करने वाले कई लोग फंस गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुणे ग्रामीण पुलिस कंट्रोल के एक अधिकारी ने कहा कि आग में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लगभग 10 अन्य श्रमिकों के फंसे होने या लापता होने की आशंका है.

आग के बाद फैक्ट्री परिसर से उड़ता काले-भूरे रंग का धुएं का गुबार देखा गया, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए और मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के लिए एमआईडीसी, मुलशी, आपदा बचाव दल और अन्य की दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं. पुणे कलेक्टर राजेश देशमुख, पुलिस अधीक्षक अभिवान देशमुख और अन्य अधिकारी भी राहत कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन वे इस बात का कोई सुराग नहीं लगा पाए कि आग कैसे लगी होगी.

इससे पहले, तहसीलदार अभय चौहान ने कहा कि 11 शव बरामद कर लिए गए हैं और बचाव अभियान जोरों पर चल रहा है, बाद में छह और शव मिले. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शवों को ससून अस्पताल, पुणे ले जाया गया है. उनके मुताबिक, लोग इस हद तक जल गए थे कि उनके लिंग या पहचान का पता लगाना मुश्किल था, लेकिन सहकर्मियों का अनुमान है कि मरने वालों में 12 से अधिक महिलाएं हैं.
मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद पुरुष कामगार भागने में सफल रहे, लोगों को बचाने के प्रयास में परिसर के एक हिस्से को बुलडोजर से गिराना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें