ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र की शिकायत के बाद केंद्र ने बढ़ाई वैक्सीन डोज की संख्या

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर राज्य को कम वैक्सीन देने का आरोप लगाया था.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने केंद्र सरकार पर राज्य को कम वैक्सीन देने का आरोप लगाया. राजेश टोपे ने केंद्र सरकार के आदेश के हवाले से कहा कि महाराष्ट्र में वैक्सीन के केवल 7.5 लाख डोज दिए जा रहे है, वहीं दूसरे राज्यों में ज्यादा वैक्सीन की सप्लाई हो रही है. इसके कुछ ही देर बाद केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में वैक्सीन डोज को 7 लाख से बढ़ाकर 17 लाख कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजेश टोपे का केंद्र सरकार पर आरोप

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के लेटेस्ट आदेश के मुताबिक, महाराष्ट्र को केवल 7.5 लाख वैक्सीन डोज दी गई है, वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और दूसरे राज्यों को महाराष्ट्र से ज्यादा वैक्सीन दी जा रही है.

“मैंने डॉ. हर्षवर्धन से बात की, शरद पवार ने भी उनसे बात की है. हमारे साथ भेदभाव का ये मुद्दा उठाया. हमारे यहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, पॉजिटिविटी रेड और डेथ रेट भी ज्यादा है, 12 करोड़ की आबादी है. हमें इतनी कम वैक्सीन क्यों मिल रही है?”
राजेश टोपे, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री

केंद्र सरकार ने बढ़ाई संख्या

राजेश टोपे की शिकायत पर केंद्र सरकार तत्काल कार्रवाई करती दिखी. कुछ ही मिनटों बाद टोपे ने मीडिया को बताया कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन के डोज को 7 लाख से बढ़ाकर 17 लाख कर दिया है.

टोपे ने कहा कि हालांकि ये डोज भी कम हैं, क्योंकि महाराष्ट्र को हर हफ्ते 40 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है.

राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र को हर हफ्ते 40 लाख और हर महीने 1.6 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत है, क्योंकि राज्य में प्रतिदिन 6 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें