महाराष्ट्र के अमरावती में कोरोना के नाम पर एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया. यहां पर एक लैब टैक्नीशियन ने 24 साल की एक महिला को कोरोना टेस्ट के लिए लैब में बुलाया. लेकिन मुंह या नाक की बजाय महिला के प्राइवेट पार्ट का स्वाब टेस्ट लिया. अमरावती के बड़नेरा में ये शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. महिला ने जब घटना की जानकारी परिजनों को दी तो उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने शिकायत मिलते ही लैब टैक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, लड़की अमरावती में अपने भाई के पास रहते थी और वहीं एक दुकान में काम करती थी. उसके साथ काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसके सम्पर्क में आए करीब 20 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. लड़की ने एक बार सैंपल दे दिया था, लेकिन आरोप लैब टैक्नीशियन ने उसे दोबारा बुलाकर कहा कि आपका टेस्ट पॉजिटिव है और उसके लिए यूरिनल टेस्ट भी करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)