ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 8 दिन का लॉकडाउन मुमकिन,उद्धव बोले-और कोई चारा नहीं

कोरोना के मुद्दे पर सीएम उद्धव ठाकरे ने सभी राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों के साथ कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को उद्धव ने सभी दलों के साथ करीब ढाई घंटे की बैठक की. इसमें उद्धव ने इस बात पर जोर दिया कि वायरस का संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए कम से कम 8 दिन का लॉकडाउन जरूरी है.

हर संक्रमित 25 लोगो को संक्रमित कर रहा है. इससे पूरा हेल्थ सिस्टम गड़बड़ हो रहा है. अब छूट के साथ लॉकडाउन से हालत नहीं सुधरने वाली. अब हमें सख्ती करनी ही होगी.
उद्धव ठाकरे, सीएम महाराष्ट्र

सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

“मेरी सभी पार्टियों के नेताओं से अपील है कि लोगों की सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो भी निर्णय लिया जाए उसका समर्थन करें.

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज की बैठक में लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया, लेकिन कल तक लॉकडाउन जैसी स्थिति स्वतः बन जाएगी.”

दो दिन में अंतिम फैसला

बैठक में मौजूद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार लॉकडाउन लगाने जा रही है तो उसके नतीजों की पूरी प्लानिंग होनी चाहिए. दिहाड़ी मजदूरों के लिए उन्होंने राहत की मांग की. इस पर उद्धव ने कोई ठोस योजना के साथ आने की बात कही. उद्धव इस बारे में रविवार को एक्सपर्ट्स के साथ बैठक करेंगे और लॉकडाउन पर फैसला दो दिन के अंदर लिया जाएगा.

0

देश में कोरोना का विस्फोट, महाराष्ट्र केंद्र

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,411 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से 309 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 5,36,682 है.

वहीं राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड के कुल 9327 मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण से 309 लोगों की जान चली गई. मुंबई में कोरोना के कुल केसों की संख्या 5,10,225 हो गई है.

बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है और कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जहां रोजाना कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि हो रही है. देश में 10 अप्रैल को कोरोना के 1.45 लाख नए मामले आए. 10 अप्रैल को मुंबई में भी कोरोना के 9 हजार से ज्यादा केस आए हैं.

कोरोना को लेकर कई राज्यों में सख्त हुए नियम

कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों की परेशानी बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के कुछ जिलों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं.

कई राज्यों में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस स्टेशन पर कोविड-19 को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×