ADVERTISEMENTREMOVE AD

Chetan Kadam: दूसरों की जान बचाने वाले चेतन की मुंबई सी लिंक पर हादसे में मौत

Chetan Kadam को करीब एक दशक पहले एक लड़की की जान बचाने के लिए पुलिस ने सम्मानित किया था.

Updated
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई सी लिंक (Mumbai Sea Link) पर कई लोगों की जान बचाने वाला शख्स अब नहीं रहा. एक सड़क हादसे में चेतन कदम (Chetan Kadam) की मौत हो गई. दरअसल, बुधवार को मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर एक कार ने सड़क पर खड़ी तीन कारों और एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चेतन कदम की भी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेतन कदम कौन थे?

चेतन कदम को मुंबई सी लिंक पर सड़क हादसों और आत्महत्या करने वाले कई लोगों की जान बचाने के लिए जाना जाता है. करीब एक दशक पहले मुंबई के वर्ली में एक सड़क हादसे में घायल लड़की की जान बचाने के लिए पुलिस ने उन्हें सम्मानित किया था. 2016 में उन्होंने अपनी सूझबूझ से बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर सुसाइड कर रहे एक शख्स की जान बचाई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हुआ था.

मुंबई सी लिंक पर काम करने वाले 36 वर्षीय चेतन कदम सिक्योरिटी सुपरवाइजर थे. 2009 में उन्होंने बतौर हेल्पर नौकरी की शुरुआत की थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, चेतन कदम के बचपन के दोस्त प्रमोत सावंत ने बताया कि कदम 2009 से नाइट ड्यूटी करते थे और हादसों के अधिकांश कॉल्स को वही हैंडल करते थे.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, चेतन कदम के पूर्व सीनियर सुपरवाइजर राजेश केदार ने बताया कि, "वह अपनी सूझबूझ से उन लोगों का ध्यान भटकाने में माहिर थे, जो सी लिंक से कूदकर आत्महत्या करना चाहते थे. जब चेतन कदम ने अपना करियर शुरू किया तो उन्होंने वर्ली में एक लड़की की जान बचाई थी और तत्कालीन पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक ने उन्हें सम्मानित किया था. इसके बाद उन्होंने कई लोगों की जान बचाई. वह दुर्घटनाग्रस्त कारों से पीड़ितों को निकालने और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराने में भी पीछे नहीं हटते थे."

चेतन के परिवार में कौन-कौन है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतन कदम अपने घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे. उनकी मौत के बाद परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है. कदम अपने पीछे चार साल का बच्चा, गर्भवती पत्नी, मां और भाई छोड़ गए हैं. उनका परिवार दादर के फूल मार्केट के करीब किराए के घर में रहता है.

चेतन एनसीपी की युवा शाखा के उपाध्यक्ष भी थे और उन्होंने एक गैर-लाभकारी युग प्रवर्तक प्रतिष्ठान की स्थापना की थी, जो मुफ्त एंबुलेस सेवाएं प्रदान करता है.

कैसे गई चेतन कदम की जान?

बुधवार, 5 अक्टूबर को भी चेतन कदम नाइट ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान रात करीब 2:40 बजे उन्हें एक सड़क हादसे की सूचना मिली. टायर फटने के बाद एक कार सी लिंक की रेलिंग से टकरा गई थी. इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे. जिनकी मदद के लिए कदम मौके पर पहुंचे. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने वहां मौजूद लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चेतन कदम सहित पांच लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, सभी लोग पहली दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद कर रहे थे. करीब 15 मिनट बाद एक तेज रफ्तार हुंडई क्रेटा ने वहां मौजूद लोगों को टक्कर मार दी. कार चला रहे शख्स की पहचान मुंबई के इरफान अब्दुल रहीम बेलकिया के रूप में हुई है. जो पेशे से रियल एस्टेट डेवलपर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

चेतन कदम के अलावा मारे गए चार अन्य लोगों में एम्बुलेंस चालक सोमनाथ साल्वे (29), टोल कर्मचारी गजराज सिंह (42), सत्येंद्र सिंह (35) और राजेंद्र सिंघल (40) शामिल हैं. तीनों टोल कर्मचारी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इस हादसे में कदम के सहयोगी हेमंत तोरास्कर सहित दस अन्य लोग घायल हुए हैं.

0

सड़क हादसे की होगी जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने मुंबई सी-लिंक पर हुए हादसे की जांच करने का फैसला किया है. NBT की रिपोर्ट के मुताबिक MSRDC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, पुलिस जांच रिपोर्ट और उनके जांच के नतीजे आने के बाद दुर्घटना से निपटने के लिए बने नियमों में बदलवा किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×