ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA-NRC-NPR पर महाराष्ट्र सरकार में नहीं एक राय, कांग्रेस का विरोध

उद्धव ठाकरे कहते हैं कि वो अपने राज्य में एनपीआर लागू होने से नहीं रोकेंगे

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में CAA, NRC और NPR के मुद्दे पर अपने रुख को लेकर महा विकास अघाड़ी सरकार के बीच मतभेद साफ दिख रहा है. एक तरफ शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहते हैं कि वो अपने राज्य में एनपीआर लागू होने से नहीं रोकेंगे. वहीं उनके साथ सरकार में शामिल कांग्रेस एकदम इसके खिलाफ है.

एनपीआर को सपोर्ट करने वाले उद्धव ठाकरे के बयान के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख और राज्य के मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि वह अपने सहयोगियों से इस पर बातचीत करेंगे और उन्हें समझाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालासाहेब थोराट ने कहा, "CAA, NRC और NPR पर कांग्रेस का रुख साफ है कि हम इसके खिलाफ हैं. जब भी समाज को बांटने की कोशिश होगी, कांग्रेस इसके खिलाफ होगी. हमारी पार्टी का यही रुख है. हम अपने सहयोगियों के साथ इस पर बातचीत करेंगे और उन्हें समझाएंगे."

NPR रोका नहीं जाएगा: उद्धव ठाकरे

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में एनपीआर की प्रक्रिया को नहीं रोकेंगे. ठाकरे ने भरोसा दिया कि वह एनपीआर के सभी कॉलम की जांच खुद करेंगे. उन्होंने कहा कि एनपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में महाराष्ट्र में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

ठाकरे ने ट्वीट में कहा-

“सीएए और एनआरसी अलग हैं और एनपीआर इससे भी अलग है. अगर सीएए लागू होता है तो किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. एनआरसी अभी नहीं है और राज्य में लागू नहीं किया जाएगा. एनपीआर राज्य में लागू होगा क्योंकि उसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है.”

ठाकरे ने कहा, "अगर एनआरसी लागू होगा तो इससे हिंदू या मुस्लिम ही नहीं आदिवासी भी प्रभावित होंगे. एनपीआर जनगणना है और मुझे नहीं लगता कि इससे कोई प्रभावित होगा क्योंकि यह हर दस साल में होती है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×