ADVERTISEMENTREMOVE AD

मणिपुर: BJP नेता की मौत पर विवादित पोस्ट,पत्रकार-एक्टिविस्ट अरेस्ट

मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष सैखोम टिकेंद्र सिंह का कोविड-19 महामारी से निधन

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मणिपुर में कोविड से बीजेपी नेता की मौत पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट करने पर पत्रकार किशोर चंद्र वांगखेम और सामाजिक कार्यकर्ता एरेंड्रो लीचोम्बम को गिरफ्तार कर लिया गया.

वांगखेम और लीचोम्बम ने मणिपुर बीजेपी के अध्यक्ष प्रोफेसर सैखोम टिकेंद्र सिंह की कोविड महामारी से मौत होने पर फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट की थी. इससे पहले इम्फाल के शिजा हॉस्पिटल में राज्य बीजेपी अध्यक्ष सैखोम टिकेंद्र सिंह का निधन हो गया था

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेताओ की शिकायत पर FIR

इस मामले में मणिपुर बीजेपी के उपाध्यक्ष उषाम देबान और महासचिव पी प्रेमानंदा मिताई की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को 13 मई की रात को गिरफ्तार कर लिया.

East Mojo ऑनलाइन न्यूज पोर्टल के अनुसार, पत्रकार किशोर चंद्र वांगखेम और सामाजिक कार्यकर्ता एरेंड्रो लीचोम्बम के खिलाफ FIR दर्ज की गई और धारा 153-A, 505 (b)(2) को शामिल किया गया. जिसमें दोनों पर दो समुदायों के बीच नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगा.

मणिपुर बीजेपी अध्यक्ष बीजेपी सैखोम टिकेंद्र सिंह की मौत को लेकर पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘गोबर और गोमूत्र काम नहीं करते, आधारहीन तर्क है, कल मैं मछली खाऊंगा.’

पत्रकार वांगखेम को पहले भी उनके विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत देशद्रोह का आरोप भी लगा है.

0

वहीं एक्टिविस्ट एरेंड्रो लीचोम्बम ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करते हुए लिखा कि, गोबर और गोमूत्र से कोरोना का इलाज नहीं होता है. विज्ञान से ही इलाज संभव है और यह कॉमन सेंस क बात है. प्रोफेसर जी RIP

इससे पहले एरेंड्रो को भी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. 2018 में उन्हें बीजेपी सरकार की आलोचना करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×