ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली, UP के बाद अब हरियाणा में भी शादी-समारोह में सीमित लोग

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये निर्देश 26 नवंबर से लागू हो जाएंगे.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली, उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा ने भी कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कुछ पाबंदियां लगाई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा कर बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत और हिसार जिलों में कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को सीमित किया जा रहा है. किसी हॉल के अंदर कार्यक्रम में केवल 50 लोगों को अनुमति होगी, वहीं खुली जगहों पर कार्यक्रमों में केवल 100 लोग आ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम ने बताया कि बाकी जिलों में हॉल के अंदर कार्यक्रमों में 100 लोगों को अनुमति होगी, वहीं खुली जगहों पर 200 लोग आ सकते हैं. खट्टर ने कहा कि ये निर्देश 26 नवंबर से लागू हो जाएंगे.

देश में कोरोना को लेकर हालत पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. बैठक के बाद सीएम खट्टर ने कहा, "हमें आम जनता के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रैटेजी बनाने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये सभी के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं हो सकेगा. पहले फेज में, स्वास्थ्य कर्मचारियों और जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन दी जाएगी."

हरियाणा में स्कूलों में बच्चों को पॉजिटिव आने के बाद स्कूलों को नवंबर के लिए बंद किया गया.

राज्य में कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा केस हैं. अब तक 2 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है.
0

दिल्ली में केवल 50 लोगों को अनुमति

17 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति के फैसले को वापस लिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब शादी में केवल 50 लोगों को जाने की अनुमति होगी. वहीं, नियमों के उल्लंघन करने पर दिल्ली में मार्केट भी सील किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और नोएडा में शादी में लोगों को केवल 100 लोगों को अनुमित है. पहले शादी-समारोह में 200 तक लोग जा सकते थे, लेकिन खतरा बढ़ने के बाद इसे कम कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×