उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad Fire) के थाना गलशहीद इलाके के लंगड़े की पुलिया के एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गयी. आग लगने की इस घटना में दो महिला और 3 बच्चों सहित 5 की मौत हो गयी है. मरने वाले तीनों बच्चे भाई-बहन थे. मां की भी जलकर मौत हो गयी है. टायर कारोबारी इरशाद कुरैशी के मकान के नीचे बने गौदाम में आग लगी थी.
आग लगने के कारण घर में फंसे हुए लोगों में से 7 लोगों को दमकल विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू करके बचा लिया गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 5 गाड़ियां की मदद से कई घंटे के चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया.
पुलिस ने पहुंचकर सभी मृतकों के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं मृतकों के परिवार में 5 लोग मौत होने से कोहराम मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं,जिनके द्वारा चल रहे राहत बचाव कार्य को देखा गया. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद के DM ने भी घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि "3 मंजिला इमारत में एक ही परिवार के लोग रहते थे. इस अग्निकांड में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. आग लगने के कारण की जांच की जा रही है".
(इनपुट- शारिक सिद्दीकी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)