ADVERTISEMENTREMOVE AD

8 अप्रैल तक UP के जेल में शिफ्ट होगा मुख्तार, पंजाब ने लिखी चिट्ठी

पंजाब के रूपनगर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी शिफ्ट करने को लेकर पंजाब सरकार ने एक लेटर लिखा है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब के रूपनगर जेल में बंद यूपी के 'बाहुबली' विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी शिफ्ट करने को लेकर पंजाब सरकार ने एक लेटर लिखा है. यूपी सरकार को लिखे गए इस लेटर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 8 अप्रैल तक मुख्तार को यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट करने से जुड़े इंतजाम की बात है. पंजाब सरकार की तरफ से कहा गया है कि शिफ्ट करते वक्त मुख्तार की हेल्थ कंडीशन का भी खयाल रखा जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में ट्रांसफर करने की मंजूरी दी थी. इस फैसले को यूपी सरकार की जीत के तौर पर देखा जा रहा था क्योंकि इस पूरे मामले में यूपी सरकार और पंजाब सरकार के बीच मतभेद चल रहे थे.

यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था कि पंजाब सरकार अंसारी की रक्षा कर रही है. अंसारी कथित जबरन वसूली के मामले में पंजाब की जिला जेल रूपनगर में बंद है. यूपी सरकार ने कहा था कि 30 से अधिक एफआईआर और हत्या के जघन्य अपराध सहित 14 से अधिक आपराधिक मुकदमे और गैंगस्टर अधिनियम के तहत विभिन्न एमपी / एमएलए अदालतों में अंसारी के खिलाफ लंबित हैं, जहां उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की जाती है.

0

एंबुलेंस को लेकर भी हुआ था विवाद

मुख्तार अंसारी को हाल ही में जब मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था तो व्हील चेयर पर लाया गया था और एंबुलेंस को लेकर भी विवाद हुआ था. मोहाली में इस्तेमाल हुए इस एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन यूपी के बाराबंकी का था. बाराबंकी के एसपी ने बताया कि एंबुलेंस को फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्टर कराया गया था और मामले में अब धोखाधड़ी समेत कई आरोपों में FIR दर्ज की गई और उसके बाद इस केस में अब SIT भी गठित कर दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें