ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP नीमच: मूर्ति स्थापना को लेकर दो समुदायों में झड़प, धारा 144 लागू, 4 FIR दर्ज

इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालात को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश के नीमच में 16 मई की रात को दो समुदायों के बीच झड़प (Neemuch Communal Clashes) हो गई, जिसमें एक शख्स के घायल होने की भी खबर है. ये झड़प एक दरगाह के पास कथित तौर पर हनुमान की मूर्ति स्थापित करने के बाद हुई. स्थापना के कारण गुस्साई भीड़ ने पथराव किया. हिंसक झड़पों के बाद मस्जिद को कथित तौर पर आग लगा दी गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालात को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है.

इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. नीमच पुलिस ने मामले में 4 एफआईआर दर्ज की है और 9 लोगों को पूछताछ के लिए राउंड भी किया गया है. पथराव की घटना में एक शख्स के घायल होने की खबर है.

0

हनुमान की कथित मूर्ति स्थापना के बाद हिंसा

नीमच शहर के पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पुरानी कछारी (कोर्ट मोहल्ला) इलाके में एक दरगाह के पास हनुमान की मूर्ति को कथित तौर पर स्थापित करने को लेकर झड़प हुई.

घटना की पुष्टि करते हुए, नीमच SP, सूरज कुमार वर्मा ने कहा, "नीमच शहर थाना क्षेत्र में, कुछ लोगों ने दरगाह पर हनुमान की नयी प्रतिमा स्थापित कर दी. इसी को लेकर दोनों समुदाय के लोग जमा हो गए और कहासुनी हो गई. उन्हें आगे की बातचीत के लिए कंट्रोल रूम में बुलाया गया. कुछ उपद्रवियों, युवकों ने पथराव कर कुछ मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया."

SP ने कहा कि पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में कर ली थी और रात 10 बजे के बाद से कोई हिंसा या झड़प की घटना नहीं हुई है.

कहा जा रहा है कि पथराव की घटना में युनुस खान नाम का एक शख्स घायल हो गया है. घायल को अस्पातल ले जाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले में 4 FIR दर्ज

क्विंट से बात करते हुए, SP नीमच ने बताया कि मामले में 4 एफआईआर दर्ज की गई है. SP सूरज कुमार वर्मा ने कहा, "मामले में कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं, एक मुस्लिम समुदाय की शिकायत पर, 2 हिंदू समुदाय की और एक स्वत: संज्ञान लेकर."

SP ने कहा कि हमने अब तक 9 लोगों को पूछताछ के लिए राउंड अप किया है. ठजांच चल रही है और कई लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है. मूर्ति की स्थापना के कारण प्रथम दृष्टया ये प्लान की हुई घटना की तरह लग रही है. हालांकि, ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि ये एक साजिश है या नहीं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×