ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए संसद में शोक प्रस्ताव पास हो: कांग्रेस

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखा चिट्ठी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोमवार 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि सत्र के शुरुआती दिनों में केंद्र सरकार दोनों कृषि कानूनी को वापस ले लेगी. अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक प्रस्ताव पास करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे खते में कहा, ''मैं आपसे गंभीरता के साथ निवेदन करता हूं कि किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति आदर दिखाते हुए एकजुट होकर शओक प्रस्ताव पास किया जाए. इस प्रस्ताव से हम अपने त्याग करने वाले किसान भाई-बहनों के प्रति आभार जाता पाएंगे.''

0

एक साल से जारी किसान आंदोलन की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. संसद के शीतकालीन सत्र में कानूनों को वापस लिए जाने की प्रक्रिया पूरी की जानी है. संसद का शीत सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×