ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई से लेकर दिल्ली तक आफत की बारिश, उत्तराखंड में बादल फटा

Gurugram में तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ.

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो रही है, वहीं कोस्टल इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई में रातभर रुक रुककर बरसात जारी रही. आज शाम 6 बजकर 58 मिनट पर समंदर में 3.65 मीटर की हाई टाइड आने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ और कोंकण के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

बारिश की वजह से रविवार को चेंबूर और विखरोली के इलाकों में दीवार गिरने से 31 लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भी बारिश

0

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राजधानी के प्रहलादपुर अंडर रेलवे ब्रिज में पानी भर गया है. वहीं लाजपत नगर, द्वारका, कनाट प्लेस जैसे इलाकों में बारिश से बेहाल हैं.

हरियाणा में बारिश से हादसा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: गुरुग्राम में तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुग्राम में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी. गुरुग्राम में बारिश की वजह से एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, "बिल्डिंग का एक पिलर गिरने से पूरी बिल्डिंग ढह गई. राहत बचाव कार्य जारी है.

उत्तराखंड में बादल फटा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरकाशी के मांडो गांव में रविवार बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×