ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान कैबिनेट फेरबदल: विभागों का आवंटन, सीएम गहलोत ने रखा गृह, वित्त मंत्रालय

Rajasthan cabinet portfolio: बीडी कल्ला को शिक्षा जबकि परसादी लाल मीणा को स्वास्थ्य एवं एक्साइज विभाग आवंटित किए गए

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान सरकार (Rajasthan) ने कैबिनेट फेरबदल (cabinet reshuffle) के बाद सोमवार, 22 नवंबर को मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह, वित्त तथा आईटी और संचार मंत्रालयों को बरकरार रखा है जबकि बीडी कल्ला को शिक्षा, कला और संस्कृति मंत्रालय दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साथ ही परसादी लाल मीणा को स्वास्थ्य एवं एक्साइज विभाग आवंटित किए गए, जबकि शांति धारीवाल के हिस्से स्थानीय स्वशासन, शहरी विकास और संसदीय कार्य मंत्रालय आया है.

अन्य प्रमुख विभागों में, ब्रिजेंद्र ओला को सड़क परिवहन, भजन लाल जाटव को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और शकुंतला रावत को उद्योग मंत्रालय आवंटित किया गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान कैबिनेट से बर्खास्त किए गए विश्वेंद्र सिंह को पर्यटन विभाग वापस दे दिया गया है, जबकि रमेश मीणा को पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है.

 किसके पास क्या ?

अशोक गहलोत- मुख्यमंत्री, टैक्सेशन, गृह व न्याय, डीओपी सामान्य प्रशासन विभाग कैबिनेट सचिवालय एन आर आई आई टी और कम्युनिकेशन बीआईपी और डीआईपीआर

बुलाकी दास - कल्ला, शिक्षा मंत्री,प्राथमिक शिक्षा, संस्कृत, कला संस्कृति विभाग

शांति धारीवाल - यूडीएच एलेसजी,यूडीएच विधि व विधिक कार्य विभाग

परसादी लाल मीणा - चिकित्सा और स्वास्थ्य , आबकारी

लालचंद कटारिया - कृषि और पशुपालन , मत्स्य

प्रमोद जैन भाया - खान,पेट्रोलियम, गोपालन

प्रताप सिंह खाचरियावास - खाद्य और नागरिक आपूर्ति

उदयलाल आंजना - सहकारिता

शाले मोहम्मद - अल्पसंख्यक मामलात वक्फ

हेमाराम चौधरी- वन व पर्यावरण

महेंद्रजीत सिंह मालवीय- जल संसाधन और आईजीएनपी

महेश जोशी- पीएचइडी व भूजल विभाग

रामलाल जाट -राजस्व

रमेश मीणा -पंचायती राज ,ग्रामीण विकास विभाग

विश्वेंद्र सिंह - पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग

ममता भूपेश- महिला व बाल विकास विभाग

भजन लाल जाटव - पीडब्ल्यूडी

टीकाराम जूली - सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग

गोविंद मेघवाल - आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग

शकुंतला रावत - उद्योग ,सार्वजनिक उपक्रम व देवस्थान विभाग

राज्यमंत्री

अर्जुन सिंह बामनिया - जनजाति विकास स्वतंत्र प्रभारी पीएचईडी और भूजल राज्यमंत्री

अशोक चांदना - खेल स्वतंत्र प्रभार, डीआईपीआर राज्यमंत्री

भंवर सिंह भाटी - ऊर्जा स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन आईजीएनपी

राजेंद्र सिंह यादव- उच्च शिक्षा स्वतंत्र प्रभार मोटर गैराज भाषा पुस्तकालय विभाग गृह व न्याय

सुभाष गर्ग - तकनीकी शिक्षा आयुर्वेदिक स्वतंत्र प्रभार, जन अभियोग निराकरण कृषि सिंचित क्षेत्र विकास

सुखराम विश्नोई - श्रम फैक्ट्री एंड ब्वॉयलर विभाग,राजस्व

बृजेंद्र ओला- परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग स्वतंत्र प्रभार

मुरारी लाल मीणा - कृषि विपणन स्वतंत्र प्रभार, पर्यटन नागरिक उड्डयन

राजेंद्र गुढ़ा - सैनिक कल्याण स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड व सिविल डिफेंस स्वतंत्र प्रभार

जाहिदा खान - विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग स्वतंत्र प्रभार

कैबिनेट फेरबदल से आतंरिक कलह को पाटने की कोशिश

जयपुर के राजभवन में रविवार, 21 नवंबर को पंद्रह नए मंत्रियों ने शपथ ली. राजस्थान कैबिनेट में नए चेहरों में चार दलित, तीन आदिवासी और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक अल्पसंख्यक समुदाय से है.

0

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिन्होंने 16 महीने पहले विद्रोह का नेतृत्व किया था, ने जोर दिया कि फेरबदल राज्य भर में एक "अच्छा संदेश" भेजेगा.

“चूंकि हमारी सरकार में कुछ समय तक दलितों का प्रतिनिधित्व नहीं था, अब न केवल उसका मुआवजा दिया गया है, बल्कि दलित समुदाय के लोगों को अच्छी संख्या में कैबिनेट रैंक दिया गया है और उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है. जो वर्ग हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे, उन्हें समानुपातिक प्रतिनिधित्व और भागीदारी दी गई है.”

राजस्थान के मंत्रिमण्डल में शायद ऐसा पहली बार हुआ है जबकि दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले चार विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. वहीं जाट समाज से आने वाले 4 चेहरों को भी शामिल किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×