ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद उनकी पत्नी भी पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की भी कोरोना पॉजिटिव

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के संक्रमित होने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता गहलोत भी आज पॉजिटिव पाई गई है. जयपुर ग्रामीण से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजसमंद से विधायक दीप्ति माहेश्वरी की भी कोरोना (Corona) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

राजस्थान (Rajasthan) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6095 नए मामले सामने आये हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों की मौत हुई है. इसी के साथ राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केस 25 हजार के पार हो गए हैं. राजस्थान के 33 में से 10 जिलों में 100 से ज्यादा केस मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने घटाए रेपिड एंटीजन जांच के दाम

राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्यामजी में सोमवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है. इसको देखते हुए प्रशासन ने 500 मीटर एरिया में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित किया है. जानकारी के अनुसार जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सिर्फ दैनिक आवश्यकता से संबंधित जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान आदि खुली रहेगी.

प्रदेश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की रेपिड एंटीजन जांच की अधिकतम दर घटाकर 50 रूपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है.

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि, "आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार के संकल्प को द्वष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है. उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी."

वैभव गालरिया ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने और इसक अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें