ADVERTISEMENTREMOVE AD

Omicron: यूपी में सभी यात्रियों के लिए थर्मल स्कैनिंग जरूरी

Omicron के खतरे के बीच यूपी सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) पर बढ़ती चिंताओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh) ने गुरुवार 02 दिसम्बर को नई कोविड गाइडलाइन्स जारी की हैं. ओमिक्रॉन को देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा.

आपको बता दें कि आज गुरुवार दो दिसंबर को ही सरकार ने बताया की कर्नाटक (Karnataka) में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले दर्ज हुए हैं जिसके बाद केंद्र सरकार और सभी राज्य सरकारें सतर्क हो गयी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किए यह आदेश

उत्तर प्रदेश में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई यात्री कोविड -19 पॉजिटिव आता है. तो उन्हें अलग-थलग कर दिया जाएगा. एएनआई में छपी खबर के अनुसार सरकार ने हर जिले में रेलवे और बस स्टेशनों के अधिकारियों को कोरोनो वायरस बीमारी के सैंपल के लिए एक मेडिकल टीम तैयार रखने का निर्देश दिया है.

हालांकि जिस वक्त यह दिशा निर्देश जारी किये गए थे तब तक देश में ओमिक्रॉन का एक भी मामला न होने की खबर थी. अब क्योंकि कर्नाटक में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आये हैं तो इनमें बदलाव किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में जारी किए गए नए ओमिक्रॉन दिशा निर्देशों में जिला कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में हवाई अड्डों का व्यक्तिगत दौरा करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग हो.

जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं. उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अलग किया जाएगा, अधिकारियों को जल्द से जल्द कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू करने को कहा गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने गौतम बौद्ध नगर और गाजियाबाद के जिला कलेक्टरों को दिल्ली सरकार के साथ कोर्डिनेट कर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश जारी करने के लिए कहा है, जिसकी लिस्ट संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को दी जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×