ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाःकार के लिए सरकारी स्टाफ को एडवांस नहीं, बैंक मैनेजर की हत्या

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकारी कर्मचारियों को कार, बाइक के लिए अब एडवांस नहीं

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अब कार और बाइक खरीदने के लिए एडवांस राशि नहीं मिलेगी. कैबिनेट की बैठक में इसे खत्म करने का फैसला लिया गया. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर यह फैसला किया गया है.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में घर बनाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली एडवांस राशि में इजाफा किया गया है.

कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार ने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने कार और मोटरसाइकिल खरीदने के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों और न्यायिक अधिकारियों को एडवांस दिये जाने की सुविधा को खत्म करने का फैसला किया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहानाबाद में बैंक पीओ की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने एक बैंक पीओ की गोली मारकर हत्या कर दी. परस बिगहा थाना प्रभारी अमन आनंद ने बताया कि मृतक का नाम आलोक चंद्रा है जोनवादा जिले के कुटरी गांव के निवासी थे.

उन्होंने बताया कि आलोक मोटरसाइकिल पर जहानाबाद से अरवल अपनी बैंक शाखा जा रहे थे, तभी हमलावारों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और फरार हो गए. अमन ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों के बारे में पता लगाने के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

बीजेपी MLC के बेटों के खिलाफ FIR

बीजेपी के सीनियर नेता और बिहार विधान परिषद सदस्य अवधेश नारायण सिंह के दो बेटों के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

एसपी डी अमरकेश ने बताया कि एक निजी एयरलाइन में एयर होस्टेस के तौर पर काम करने वाली महिला ने अवधेश नारायण सिंह के पुत्र सुशांत रंजन और प्रशांत रंजन पर अपने पिता के सरकारी बंगले में उसकी पिटाई करने के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. अवधेश नारायण सिंह फिलहाल बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्होंने छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच के लिए स्वतंत्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहन भागवत का तीन दिवसीय बिहार दौरा आज से

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय बिहार दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं. संघ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के दौरे पर नवादा जिले के छात्रों के साथ बातचीत का उनका कार्यक्रम है. वह नवादा में 24 मई तक रुकेंगे.

हालांकि भागवत के इस दौरे पर आरजेडी ने आपत्ति जताई है. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘‘हमें आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और संघ के हिंदुत्व के एजेंडे के मामले में इतने लाचार क्यों हो जाते हैं. इस साल के शुरू में भागवत 10 दिन के दौरे पर बिहार आये थे और रामनवमी के कुछ ही दिन बाद भागलपुर, गया, औरंगाबाद और समस्तीपुर में दंगा भड़क गया था.''

तिवारी ने कहा, ‘‘अब वह नवादा जा रहे हैं, जो लगातार सांप्रदायिक तनाव के कारण प्रभावित जिलों में से एक है. अगर कुमार संघ प्रमुख को बिहार दौरे पर आने से नहीं रोक सकते हैं, तो उनकी गतिविधियों पर उन्हें कड़ी निगरानी रखनी चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गया में छेड़खानी का वीडियो वायरल, 2 गिरफ्तार

पिछले दिनों पटना और जहानाबाद में एक लड़की के साथ अश्लील हरकतें किए जाने का वीडियो ऑनलाइन किए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब गया जिले में ऐसा मामला सामने आया है.

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में लड़कियों के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें करते लोगों के दो वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, वजीरगंज थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से छेड़छाड़ के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. दोनों वीडियो में लड़कियां गिड़गिड़ा रही हैं और बदमाश छेड़खानी कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- गुजरात में दलित को पीट-पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×