ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः चारा घोटाला मामले में 37 को सजा, राष्ट्रमंच की बैठक 21 को 

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चारा घोटाला के एक मामले में 37 दोषियों को सजा

सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में 37 दोषियों को सजा सुनाई है.

दोषियों को साढ़े तीन साल से लेकर 14 साल तक की कैद की सजा सुनाई. सभी दोषियों को कुल मिलाकर 29 करोड़ रुपये का जुर्माना अदा करने के आदेश भी दिए गए हैं.

अदालत ने 9 अप्रैल को 37 लोगों को दोषी करार दिया था और पांच आरोपियों को बरी कर दिया था. तत्कालीन पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक ओ.पी. दिवाकर को 14 साल की सजा सुनाई गई है. उन्हें साजिश रचने के लिए सात साल की सजा और अन्य सात साल की सजा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सुनाई गई है. इस मामले में कोई नेता शामिल नहीं था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशासन के साथ विकास पर जोर: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन और न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर राज्य के विकास के लिए प्रयास कर रही है. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता शामिल है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कंप्यूटर ज्ञान और अक्षर ज्ञान से विकास के लक्ष्यों को पूरा नहीं किया जा सकता, इसके लिए बुनियादी ज्ञान भी होना जरूरी है.

पटना के अधिवेशन भवन में विकास प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-

“मेरे लिए विकास की परिकल्पना न्याय के साथ विकास है, जिसमें समाज के सभी हिस्से, समुदाय और इलाकों का विकास बराबर हो और सभी विकास की मुख्य धारा में जुड़ सकें.”

उन्होंने कहा, "देश की आजादी के बाद विकास के प्रति ऐसी मानसिकता बनी, जिसने पर्यावरण की चिंता ही छोड़ दी. इसका नतीजा देखने को भी मिल रहा है. पहले गंगा नदी का पानी पीने लायक होता था, मगर अब नहाने लायक भी नहीं है." उन्होंने पर्यावरण को बचाने पर जोर देते हुए कहा कि विकास ऐसा हो कि पर्यावरण को भी नुकसान न हो और बुनियादी सुविधाओं को प्राप्त भी किया जा सके.

21 अप्रैल को पटना में राष्ट्रमंच की बैठक

बीजेपी के बागी नेता यश्वंत सिन्हा के राष्ट्र मंच आगामी 21 अप्रैल को पटना में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. इसमें पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सहित कांग्रेस, आरजेडी, एसपी, टीएमसी, और राष्ट्रीय लोकदल के नेता शामिल होंगे.

इस कार्यक्रम यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा कांग्रेस के प्रतिनिधि, तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिनेश त्रिवेदी, राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत सिंह, एसपी से घनश्याम तिवारी, आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव, आप के संजय सिंह और जेडीयू के बागी नेता उदय नारायण सिंह चौधरी शिरकत करेंगे.

राष्ट्रमंच की तरफ से कहा गया, "सरकार अपने ही घोषणा पत्र से चार साल रहती रही है. आज केंद्र में ऐसी सरकार है जो कि देश की समस्या से नहीं बल्कि अपने ही 'जुमलों' से लड रही है. इस सरकार को जनता कैसे जवाब देगी और उस जवाब में देश के अनेक दल किस तरह से शामिल होंगे. इस पर चर्चा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुधा डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता से नहीं हो समझौता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधा डेयरी ब्रांड की विश्वसनीयता का हवाला देते हुए कहा कि इसके उत्पादों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने बिहार राज्य दूध को-ओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) के 35वें स्थापना दिवस के मौके पर कहा कि सुधा की विश्वसनीयता और प्रतिष्ठा काफी बढ़ चुकी है.

सुधा के उत्पाद अब बिहार के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी राज्यों के 160 शहरों में उपलब्ध हैं.

नीतीश ने कहा, ‘‘सुधा की विश्वसनीयता काफी बढ़ी है. बिहार के अलावा बाहरी राज्यों में इसकी मांग बढ़ी है. इसकी विश्वसनीयता बनाए रखना चाहिए तथा इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "जब मैंने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था, उस समय यहां चार लाख लीटर दूध का संग्रहण होता था और आज प्रतिदिन 20 लाख 85 हजार लीटर दूध का संग्रहण हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नकदी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्यवासियों से अपील किया कि वे नकदी को लेकर आतंकित नहीं हो, एक-दो दिन में नकदी का फ्लो सभी बैंकों में समान्य हो जायेगा.

रिजर्व बैंक आफ इंडिया और प्रमुख बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सुशील मोदी ने कहा कि रबी फसल तैयार होने और शादी-विवाह के मौसम की वजह से समान्य से कुछ ज्यादा नकद निकालने के कारण कुछ जिलों में नकदी की थोड़ी कमी हुई है.

आरबीआई के सहयोग से बैंक वहां जल्द ही नकदी की आपूर्ति समान्य करने में लगे हैं. सुशील ने कहा कि दूसरे राज्यों से भी बिहार में पर्याप्त नकद की आपूर्ति शुरू हो गई है. केन्द्र सरकार भी सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर नकदी की किल्लत को दूर करने के प्रयास में लगी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंडक नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत

बेगूसराय जिला में गंडक नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर चार बच्चों की मौत हो गयी. डंडारी थाना अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले किशोरों की पहचान नवटोलिया कटरमाला के श्रवण तांती के बेटे रौशन कुमार, रामविलास महतो के बेटे राजा कुमार एवं रामपुकार महतो के बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई है. बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना के सिकरहुला गांव में भी गंडक नदी में नहाने में गहरे पानी में चले जाने से एक बच्चे की डूबकर मौत हो गयी. पुलिस ने चारों शवों को गोताखोर के सहयोग से नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है.

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- 2019 चुनावों में BJP को पटखनी के लिए ये है अखिलेश का ब्लूप्रिंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×