ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः Retd IG की बेटी ने की आत्महत्या,मां-बाप ने ही बच्ची को बेचा

बिहार राज्य की सभी बड़ी खबरें यहां पढ़िए

Published
राज्य
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पटनाः रिटायर्ड आईजी की बेटी ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर आत्महत्या की

पटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से कूदकर एक रिटायर्ड आईजी की बेटी ने रविवार को आत्महत्या कर ली. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. रिटायर्ड आईजी और पटना के पटेलनगर निवासी उमाशंकर सुधांशु की बेटी स्निग्धा, जो कि पेशे से चिकित्सक थीं, की शादी बिहार के एक मौजूदा जिलाधिकारी से 10 दिसंबर को होनी थी. 8 दिसंबर को तिलक समारोह हुआ था.

मनु महाराज ने स्निग्धा के आत्महत्या का पूर्व से मन बनाए होने की आशंका जताते हुए कहा कि वे जिस वाहन से पटेलनगर से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित उक्त अपार्टमेंट रविवार सुबह पहुंची थीं, उसके चालक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह पूर्व में भी यहां (रेकी करने) आईं थीं. पुलिस मामले के हर पहलू की छानबीन कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

NDA छोड़ने का विरोध करने वाले RLSP सांसद पार्टी प्रमुख कुशवाहा के समर्थन में आए

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) सांसद राम कुमार शर्मा जो कि पहले NDA छोड़ने का विरोध कर रहे थे, अब अपनी पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने NDA नेतृत्व के खिलाफ आक्रामक रुख का समर्थन करते हुए कहा कि अगर समुचित भागीदारी नहीं मिलती है तो गठबंधन में बने रहने का क्या औचित्य है.

हाल ही में शर्मा ने कुशवाहा के एनडीए नेतृत्व खासकर बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ उनके कड़े रुख को अस्वीकार कर दिया था. सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से सांसद शर्मा ने कहा कि किसी को भी ऐसे गठबंधन में नहीं रहना चाहिए, जहां समुचित भागीदारी और सम्मान नहीं मिलता.

पूर्वी चंपारण में हाल में हुए RLSP के चिंतन शिविर में अनुपस्थित रहे शर्मा से आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा वाले "महागठबंधन" में उनकी पार्टी के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही ले सकते हैं.

0

मां-बाप ने 50 साल के आदमी को बेची नाबालिग बेटी, किन्नरों ने बचाया

बिहार के प्रयागराज में एक ट्रेन से कुछ किन्नरों ने नाबालिग बच्ची को तस्करों के चंगुल से बचाया है. बच्ची बिहार की रहने वाली है और झारखंड के रहने वाले व्यक्ति के साथ ट्रेन में सवार थी. ऐसा बताया जा रहा है कि वो व्यक्ति उस बच्ची को उसके माता-पिता से ही खरीदकर लाया था. अब बच्ची के मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे उसकी चचेरी बहन के पास सुरक्षित भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक बच्ची नवादा जिले की रहने वाली है. 15 साल की इस बच्ची का कहना है कि उसके माता-पिता ने उसे झारखंड के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये में बेचा है. बच्ची का कहना है कि वह अभी 9वीं कक्षा में पढ़ती है और आगे भी पढ़ना चाहती है लेकिन उसके माता-पिता उसपर शादी करने का दबाव बना रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री अमेरिका यात्रा पर

राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय 'सेंटर फॉर स्ट्रेटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज वाशिंगटन' अमेरिका के अन्तर्गत 'ग्लोबल हेल्थ पॉलिसी' के निमंत्रण पर 10 दिवसीय दौरे पर 11 दिसम्बर को अमेरिका के लिए निकलेंगे. वाशिंगटन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए सुधार का मातृत्व, नवजात शिशु और शिशु स्वास्थ्य पर हुए प्रभाव पर अमेरिका के स्वास्थ्य क्षेत्र के नीति निर्धारकों, गैर सरकारी संस्थाओं के साथ विमर्श करेंगे.

इसके आलावा सैन फ्रांसिस्को में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय और एटलांटा में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अस्पताल श्रृंखला का भी भ्रमण कर अमेरिका की स्वास्थ्य व्यवस्था, नर्सिग प्रशिक्षण, दवा की सप्लाई, चेन मैनेजमेंट व्यवस्था का अध्ययन करेंगे. इसके साथ विश्व विख्यात गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय का भी भ्रमण करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें