44 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 53% हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब बिहार के चार लोकसभा सीटों पर कुल 44 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है. पहले दौर की वोटिंग के बाद कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत भी इवीएम में कैद हो गई है.
इनमे पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान और बीजेपी के सुशील सिंह जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
प्रथम चरण में 53% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
गया संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 56% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, वहीं औरंगाबाद में 49.85%, जमुई में 54% और नवादा में 52.50% मतदाताओं ने अपने मत दिए.
'बेरोजगार' कन्हैया कुमार के पास न घर है और न गाड़ी
बेगूसराय लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार ने अपने हलफनामे में अपने आय का ब्यौरा दिया है. इसके मुताबिक कन्हैया बेरोगजगार हैं और उनके पास अपना खुद का न तो घर है न ही उनके पास कोई गाड़ी.
बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे कन्हैया कुमार बेरोजगार हैं. बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को टक्कर दे रहे कन्हैया कुमार बेरोजगार हैं. साथ ही उन्होंने अपनी सालाना आय 8.5 लाख रुपये दिखाई है, जिसका मुख्य स्रोत उनकी Book से मिल रही रॉयल्टी है.
कन्हैया पर धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अनाधिकृत सभा करने और देशद्रोह से संबंधित पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो अभी लंबित हैं.
भागलपुर में पीएम मोदी ने ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग पर बोला हमला
भागलपुर में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत अंगिका भाषा में की और अपने विरोधियों पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भारत को बांटने वालों का साथ देती है और टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वाले टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आतंकियों के साथ मिला हुआ बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी जम्मू कश्मीर और असम में सेना को जो विशेष अधिकार मिले हुए हैं, उसे खत्म करना चाहती है.
पीएम ने कहा कि आज कांग्रेस देशद्रोह का कानून को हटाने का बात करती है. आज आतंकी हमले में भागलपुर का भी बेटा शहीद हुआ है. इसलिए हमने इसका बदला पाकिस्तान में घुसकर लिया है.
चारों सीटों पर जीतेगा महागठबंधन: शिवानंद तिवारी
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले दौर में बिहार में चार सीटों पर मतदान हुआ. मतदान के बाद आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने दावा किया है कि महागठबंधन के उम्मीदवार इन चारों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
आरजेडी उपाध्यक्ष तिवारी पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी जगहों से हमारे उम्मीदवारों को लेकर पॉजिटिव खबर आ रही है.
तिवारी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार देश में संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करना चाहती है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में असंतोष का माहौल है और जनता ने अपना फैसला सुनाने का मन बना लिया है.
सीएम नीतीश कुमार का लालू परिवार पर हमला
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले दौर का मतदान समाप्त हो गया है. चुनावी सभाओं का दौर जारी है और सभी नेता अपने विरोधियों पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राज्य के पूर्णिया जिले में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विरोधी लालू यादव और उनके परिवार पर एक साथ निशाना साधा.
लालू-राबड़ी शासनकाल पर जोरदार हमला बोलते हुए कुमार ने कहा कि पहले उनके शासन में जहां 500 मेगावाट बिजली की खपत होती थी, अब 5200 मेगावाट खपत होती है. साथ ही उन्होंने आरजेडी के चुनाव चिन्ह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब लालटेन की जरूरत ही खत्म हो गयी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)