मुजफ्फरपुर कांड: SC ने कहा, मीडिया ट्रायल की अनुमति नहीं
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह की सुनवाई करते कहा कि प्रेस को ‘एक रेखा खींचने' के साथ ही संतुलन बनाना चाहिए, क्योंकि ऐसे मामलों के मीडिया ट्रायल की इजाजत नहीं दी जा सकती.
जस्टिस मदन बी लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा, ‘‘यह इतना आसान मामला नहीं है. मीडिया कई बार एकदम चरम पर पहुंच जाता है. इसमे संतुलन बनाने की आवश्यकता है. आप यह नहीं कह सकते कि आप जैसा चाहेंगे कहेंगे. आप मीडिया ट्रायल नहीं कर सकते. हमे बतायें कि कहां रेखा खींची जाये.”
सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरपुर मामले की जांच की रिपोर्टिंग से मीडिया को रोकने के मामले में पटना हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश सुनाया. याचिकाकर्ता की ओर से सीनियर एडवोकेट शेखर नफडे ने पीठ से कहा कि हाईकोर्ट ने इस मामले में मीडिया पर पूरी तरह रोक लगा दिया है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
बिहार-नेपाल बस सेवा शुरू, नीतीश ने दिखाई हरी झंडी
बिहार और नेपाल के बीच मंगलवार से बस सेवा शुरू हो गई. बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच ये बसें चलेंगी. इन दोनों रूटों पर कुल आठ बसें चलेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार से नेपाल जाने वाली इन बसों को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू की गई है.
पटना-जनकपुर रूट की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भिट्ठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी, जबकि बोधगया-काठमांडू रूट की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते हुए काठमांडू जाएंगी.
कोसी एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रियों से मारपीट
पटना के बंकाघाट रेलवे स्टेशन के पास लुटेरों ने कोसी एक्सप्रेस को निशाना बनाया और जमकर लूट मचाई. इस दौरान विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई. पुलिस के मुताबिक, पूर्णिया से पटना आ रही कोसी एक्सप्रेस अपने नियत समय से करीब 12 घंटे देरी से सोमवार रात पटना पहुंच रही थी. इस दौरान ट्रेन जब बंकाघाट स्टेशन से खुली तब दीदारगंज ओवरब्रिज के पास ट्रेन को रोक लिया गया और करीब दो दर्जन हथियारबंद डकैत ट्रेन की बोगी में घुस गए.
डकैतों ने पहले यात्रियों पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया. कई यात्रियों को चोटे आईं. लुटेरों ने करीब 40 यात्रियों से मोबाइल फोन, पर्स, बैग कपड़े और कीमती सामान लूट लिए और फरार हो गए. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन में एक भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. ट्रेन के पटना साहिब पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा किया. पुलिस अधीक्षक (रेल) अशोक कुमार सिंह खुद सिंह ने बताया कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
दलितों-OBC के बीच दरार पैदा कर रहा NDA: तेजस्वी
आरजेडी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर आरएसएस के एजेंडा को लागू करने के लिए एसी-एसटी और ओबीसी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एससी-एसटी एक्ट को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की. उन्होंने जाति आधारित जनगणना के आंकडे को भी सार्वजनिक करने की मांग की.
तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से जाति आधारित जनगणना के आंकडे को जारी किए जाने की लगातार मांग के बावजूद केंद्र सरकार की इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, जो यह दिखाता है कि उसकी मंशा संविधान और आरक्षण विरोधी है.
तेजस्वी ने एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पिछले हफ्ते सवर्ण समुदाय के भारत बंद को बीजेपी और आरएसएस प्रायोजित होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह एससी/एसटी और ओबीसी समूह के बीच एक दरार पैदा करने की कोशिश थी.
बेगूसराय मामला: NHRC ने बिहार के DGP को भेजा नोटिस
बेगूसराय में तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है. आयोग ने इनसे इस मामले की रिपोर्ट छह हफ्ते के भीतर देने का आदेश दिया है.
एनएचआरसी ने पूछा है कि दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए.
आयोग ने पाया कि संदेह होने पर भी पुलिस अधिकारियों को बुलाया जाना चाहिए था और स्कूल प्रशासन को आगे आकर कानूनी तरीके से काम करना चाहिए था. उसने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कानूनी कार्रवाई करने की बजाय लोग संदेह के आधार पर जमा हुए और तीन लोगों की हत्या कर दी. पिछले शुक्रवार को बेगूसराय के नारायणपुर गांव में भीड़ ने 11 साल की स्कूली छात्रा का अपहरण करने का केवल संदेह होने पर तीन लोगों की पीट पीटकर हत्या कर दी थी.
(इनपुटः PTI और IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)