कानून को बनाए रखने के लिए अब सख्त हुए नीतीश
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के बिगड़ने के आरोप के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह ‘रूल ऑफ लॉ' को दुरुस्त रखे. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कानून-व्यवस्था और जांच को अलग करने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाय. साथ ही इसे तुरंत लागू किया जाय.
“राज्य सरकार का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह रूल ऑफ लॉ को दुरुस्त रखे. संबंधित अधिकारी अपराध के मामलों के साथ ही अपराध के नेचर का विश्लेषण करें. तय समय सीमा के अंदर जांच का काम पूरा करें, यह हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए.”नीतीश कुमार, सीएम
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं का विश्लेषण कीजिये. आखिर क्या कारण है कि जिन स्थानों पर पहले तनाव की घटनाएं घटित हुआ करती थी वहां इसमें काफी कमी आई और नई जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो रही है. राज्य में पिछले मार्च महीने में रामनवमी के समय भागलपुर, सीवान, औरंगाबाद, कैमूर, गया, मुंगेर और समस्तीपुर जिलों में साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं घटी थीं.
JDU का कटाक्ष, RJD और पप्पू यादव के बीच कैसा रिश्ता है?
जेडीयू ने आरजेडी और पार्टी से निलंबित सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव के रिश्ते के बहाने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया. जेडीयू ने पूछा कि अगर पप्पू यादव आरजेडी की नीतियों के खिलाफ हैं तो पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष अब तक आवेदन दाखिल क्यों नहीं किया.
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा, “उनके दल के निलंबित सांसद पप्पू यादव और आरजेडी के बीच का ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के शपथपत्र में पप्पू यादव ने खुद पर 24 आपराधिक मुकदमे पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लिए जाने के बारे में उल्लेख किया है, इसके बावजूद सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने पप्पू यादव को दल में शामिल कर टिकट दिया.
मुजफ्फरपुर में सलमान खान के खिलाफ दर्ज होगा FIR
मुजफ्परपुर की अदालत ने बुधवार को जिले के एक थाना प्रभारी को आदेश दिया कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान सहित सात अन्य कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाए.
फिल्म लवरात्रि को लेकर सलमान खान के खिलाफ वकील सुधीर ओझा ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में 6 सितंबर को एक परिवाद पत्र दायर किया था, जिसमें सलमान खान और प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि की टीम पर संप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप है.
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 5 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के समय रिलीज की जाने वाली इस फिल्म का निर्माण नवरात्रि त्योहार का मखौल उड़ाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत किया गया है. ओझा ने बताया कि इस परिवाद पत्र में सलमान खान सहित फिल्म के अभिनेता आयुष शर्मा, अभिनेत्री वरीना हुसैन, निर्देशक अभिराज मीनावाला सहित कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
किशनगंज में पुलिस-डकैतों के बीच मुठभेड़, 2 की मौत
किशनगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत को मार गिराया गया. वहीं मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया. पुलिस के मुताबिक, पूरब पाली पॉवर हाउस के पास व्यवसायी नंद किशोर अग्रवाल उर्फ नंदू बाबू के घर में डकैतों ने रात को धावा बोल दिया. इसी दौरान घर में हो रहे शोरगुल को सुनकर गश्त कर रही पुलिस टीम आ पहुंची. डकैतों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक डकैत की गोली लगने से मौत हो गई जबकि पुलिसकर्मी विरसा उरांव शहीद हो गया.
इस घटना में डकैतों ने विरोध कर रहे घर के एक सुरक्षाकर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. किशनगंज के प्रभारी पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तीन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से कई हथियार और बम बरामद किए गए हैं. घायल सुरक्षाकर्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया जा रहा है. गिरफ्तार डकैतों की निशानदेही पर पुलिस अन्य डकैतों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
राजधानी पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना के अलावा भागलपुर, अररिया, खगड़िया, मुंगेर सहित सीमांचल के हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, इस भूंकप से अभी तक कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं हैं. हालांकि भूकंप के झटके की खबर के बाद लोग दोबारा भूकंप के झटके की आशंका को लेकर परेशान नजर आए.
(इनपुटः PTI और IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)