ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: बिहार में 24 लोग कोरोना पॉजिटिव, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Qपटना में पढ़िए बिहार की सभी प्रमुख खबरें

Published
राज्य
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हुई

बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच बुधवार को तीन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई. बिहार स्वास्थ्य सोसायटी की राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. रागिनी मिश्र ने बुधवार को बताया कि बेगूसराय, नालंदा और गया निवासी तीन व्यक्ति, कोरोना वायरस के लिए की गई जांच में संक्रमित पाए गए. बेगूसराय निवासी दुबई से और नालंदा निवासी अबुधाबी से अपने घर लौटा था, जबकि गया निवासी महिला दुबई से लौटी थी.

इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित फुलवारीशरीफ के एक युवक के इलाज के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. वह पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) में भर्ती है.

कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी. कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियांे को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीड़ित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना पीड़ितों का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से कराएगी : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य के सभी पंचायत और नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने इसे विश्वव्यापी संकट बताते हुए कहा कि हर कोरोना पीड़ितों का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से कराएगी. उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, "जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी सघन जांच की जा रही है. विदेशों से आए सभी लोगों की भी जांच हो रही है. बाहर से आने वाले लोगों के लिए हम सभी को सचेत रहना पड़ेगा, लेकिन इसके साथ ही ये देखना भी जरूरी है कि उनके साथ कोई गलत व्यवहार ना हो."

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों के लिए स्कूलों या फिर अन्य चिह्न्ति जगहों पर उनके लिए आवासन, भोजन एवं चिकित्सकीय सुविधा की सरकार की तरफ से व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि लोगों से प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक, बिहार के करीब एक लाख साठ हजार लोग, दूसरे प्रांतों में फंसे हुए हैं.

उन्होंने कहा, "बिहार के सभी राशन कार्डधारी के खाते में राज्य सरकार की तरफ से एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. आज ही से उनके खाते में ये राशि चली जाएगी." उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार ने कोरोना उन्मूलन फंड का गठन किया है, जिसमें सभी विधायक और विधान पार्षदों से सीएम ऐच्छिक कोष में पचास लाख रुपये लिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए हैं, और भी जरूरत होगी तो वह भी देंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने नहीं, सचते रहने की जरूरत है.

0

तबलीगी जमात में गए 30 लोगों की पहचान, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों की तलाश बिहार में तेज हो गई है. इस दौरान पटना और बक्सर में ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि 18 मार्च के बाद जो भी लोग विदेश से बिहार आए हैं, उनकी जांच करवाई जा रही है. उन्होंने बताया, "तबलीगी जमात में शामिल होने वालों में पटना से 17 और बक्सर से 13 लोगों की पहचान कर ली गई है और लोगों की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है."

उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और जांच करवाई जा रही है. कहा जा रहा है कि बिहार से 86 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद वापस लौटे हैं.

पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना के एक मस्जिद में छिपे कुछ लोगों को पकड़ा गया था. इसके बाद इनकी जांच भी करवाई गई थी और इन्हें क्वॉरेंटीन किया गया है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया, "कुछ दिन पहले पटना के एक मस्जिद पकड़े गए लोगों की जांच कराई गई थी, तब रिपोर्ट नार्मल थी. फिलहाल उन लोगों को होम क्वॉरेंटीन में रखा गया है. फिर से उन लोगों की जांच कराई जा रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मस्जिद में जांच करने गई पुलिस टीम पर हमला

बिहार के मधुबनी जिले के गीदड़गंज गांव की मस्जिद में मंगलवार शाम कथित रूप से भीड़ जुटने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान किए गए पथराव से अधिकारी और कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस के मुताबिक, पुलिस को मस्जिद में जमात में कई लोगों के शामिल होने की सूचना मिली थी. विदेश की यात्रा से लौटे लोगों के भी जमात में शामिल होने की सूचना थी. इसके बाद अधिकारियों और पुलिस की एक टीम मंगलवार की शाम करीब सात बजे गीदड़गंज गांव स्थित मस्जिद पहुंचे.

भीड़ देख पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने को कहा. आदेश मानने से इनकार करने पर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगों ने हमला कर दिया. इस दौरान अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा. लोगों ने अधिकारियों के एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

मधुबनी के पुलिस अधीक्षक ड़ सत्यप्रकाश ने बुधवार को बताया कि इस हमले में अंचल पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का भी इस दौरान उल्लंघन किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया में कोरोना पर अफवाह फैलाने वाला युवक गिरफ्तार

फेसबुक पर कोरोनावायरस महामारी के संबंध में गलत पोस्ट कर अफवाह फैलाने के आरोप में बुधवार को बिहार के शिवहर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. शिवहर के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिवहर पुलिस के संज्ञान में आया कि शिवहर थाना के मोहम्मद इबरान, वार्ड नं 10 के द्वारा देश में फैले कोरोना महामारी के संबंध में फेसबुक के माध्यम से गलत कमेंट और पोस्ट कर लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शिवहर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तरा कर लिया.

उन्होंने कहा कि जब देश में राष्ट्रीय आपदा का प्रावधान लागू है और सोशल मीडिया पर भ्रामक, मिथ्या एवं घृणा फैलाने वाली सूचना का प्रचार-प्रसार पर रोक के बाद भी इस तरह का युवक ने काम किया.

बिहार में अपने तरह की यह पहली गिरफ्तारी है. उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 24 लोगों की पहचान कर ली गई है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें